पंजाब के मुक्तसर में सड़क हादसा, ट्रक से टकराई स्कॉर्पियो; ASI की मौत और 4 पुलिसकर्मी घायल
पटियाला से लौट रही सीआईए स्टाफ टीम का रामपुरा बठिंडा के पास सड़क हादसा हो गया जिसमें एएसआई जलंधर सिंह की मौत हो गई। इंस्पेक्टर राजवीर सिंह सहित चार पुलिस कर्मी घायल हो गए जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। टीम मुक्तसर की ओर आ रही थी तभी उनकी स्कार्पियो गाड़ी एक खड़े ट्रक से टकरा गई जिससे गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब। पटियाला के राजपुरा से रेड कर वापस मुक्तसर लौट रहे सीआईए स्टाफ टीम का रामपुरा बठिंडा के पास भयानक सड़क हादसा हो गया। हादसे में एएसआई जलंधर सिंह की दर्दनाक मौत हो गई जबकि इंस्पेक्टर राजवीर सिंह सहित चार पुलिस कर्मियों को गंभीर चोटें आई हैं।
इंस्पेक्टर राजवीर सिंह की हालत भी अति गंभीर बनी हुई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। भीषण रूप से घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार सीआईए टीम सरकारी स्कार्पियो
गाड़ी पर सुबह तड़के पटियाला से मुक्तसर की तरफ आ रहे थे।
इस दौरान उनकी गाड़ी रामपुरा फूल बठिंडा के नजदीक खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद गाड़ी का आगे का हिस्सा ट्रक के नीचे घुस गया और गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
गाड़ी में सवार पांच पुलिस कर्मियों में से एएसआई जलंधर सिंह की मौत हो गई जबकि इंस्पेक्टर राजवीर सिंह सहित चार पुलिस कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनका इलाज चल रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।