Punjab Crime: जमींदार पिता पुत्र की हत्या के मामले में बड़ा एक्शन, सांसद रंधावा के रिश्तेदारों पर केस दर्ज
मलोट में एक जमीनी विवाद ने खूनी रूप ले लिया जिसमें जमींदार विनय प्रताप सिंह और उनके बेटे सूरज प्रताप सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में तीन लोगों को नामजद किया गया है जिनमें गुरदासपुर के सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा के रिश्तेदार भी शामिल हैं। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

संवाद सूत्र, मलोट (श्री मुक्तसर साहिब)। शनिवार की देर शाम गांव अबुल खुराना में जमींदार विनय प्रताप सिंह और उनके बेटे सूरज प्रताप सिंह की कुछ लोगों द्वारा जमीनी विवाद में गोलियां मार कर हत्या कर दी थी। इस मामले में थाना सिटी मलोट पुलिस ने मृतक की बेटी के बयानों के पर तीन लोगों को नामजद किया है।
जिनमें गुरदासपुर के सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा के रिश्तेदार दविंदर सिंह उर्फ राणा पुत्र दिलराज सिंह, नछत्तर सिंह पुत्र गुरमेल सिंह, रविंदर सिंह उर्फ बब्बी पुत्र नछत्तर सिंह निवासी गांव अबुल खुराना तथा एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जबकि गिरफ्तारी अभी भी बाकी है। सभी आरोपित सांसद के रिश्तेदार हैं।
वारदात के बाद आरोपित फरार
विनय प्रताप मोहाली की पॉश सोसाइटी में रह रहे थे और उनकी करीब 150 एकड़ जमीन मलोट में है और चंडीगढ व मोहाली में भी कई प्रापर्टीज हैं। इसके अलावा अबोहर फाजिल्का सहित अन्य राज्यों में भी प्रापर्टीज है। वारदात के बाद आरोपित फरार हैं। जमींदार बाप बेटा बीते कल चंडीगढ़ से जमीन विवाद को लेकर ही अपने गांव अबुल खुराना में आए थे। शनिवार की शाम जब वह गाड़ी में खेतों से लौट रहे थे तो विरोधी पक्ष के लोगों ने उन्हें गोलियां मार कर हत्या कर दी थी। पांच गोलियां चलाई गई हैं।
जमीनी विवाद में हुई वारदात
इस बीच, मृतक के रिश्तेदार पूर्व विधायक अजीत इंद्रर सिंह मोफर ने मलोट में कहा कि यह बहुत दुखद है कि यह घटना उनके बीच भूमि विवाद को लेकर हुई। पुलिस अपने स्तर पर कार्रवाई कर रही है। एसएसपी डॉ. अखिल चौधरी ने बताया कि जमीनी विवाद में यह वारदात हुई है। स्वजनों के बयानों से तीन लोगों को नामजद किया है और एक अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।