Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुक्तसर में फॉर्च्यूनर सवार युवक ने पुलिस पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में एक घायल

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 07:22 PM (IST)

    मलोट में एक फॉर्च्यूनर सवार युवक ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की जिसमें जवाबी कार्रवाई में एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने 10 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया जिनमें से नौ को गिरफ्तार कर लिया गया। डीएसपी इकबाल सिंह ने बताया कि पुलिस डीएवी कॉलेज के एनएसयूआई के चुनाव के लिए सतर्क थी। पुलिस ने गाड़ी समेत नौ युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    घटना के दौरान क्षतिग्रस्त हुआ फॉर्च्यूनर गाड़ी

    संवाद सूत्र, मलोट मुक्तसर। मलोट में एक फॉर्च्यूनर सवार युवक ने एसएचओ सिटी मलोट समेत पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी, जिसमें जवाबी कार्रवाई में एक युवक घायल हो गया। जबकि पुलिस कर्मियों को भी मामूली चोटें आईं हैं। सिटी मलोट पुलिस स्टेशन ने 10 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें से नौ को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक भागने में कामयाब हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएसपी इकबाल सिंह ने बताया कि कल मलोट में डीएवी कॉलेज के एनएसयूआई के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होना था, जिसके लिए कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस सतर्कता बरती जा रही थी। जब सिटी थाना मलोट के पुलिस प्रमुख अपनी पुलिस पार्टी के साथ जा रहे थे, तो एक फार्च्यूनर गाड़ी को रोकने की कोशिश की, लेकिन सवारों गाड़ी रोकने के बजाय पुलिस वाहन को टक्कर मार दी और भागने लगा।

    जब पुलिस ने उसका पीछा किया तो गाड़ी में सवार युवकों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में बूटा राम नामक युवक को श गोली लग गई। इस दौरान पुलिस कर्मियों को भी मामूली चोटें आईं हैं और पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया।

    पुलिस ने सामने नाका लगाया और गाड़ी समेत नौ युवकों को गिरफ्तार कर लिया और एक भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने गौरव कुमार उर्फ बिल्ला निवासी अबुल खुराना हाल आबाद बुर्जा फाटक छजघर मोहल्ला मलोट, विक्रम चौधरी निवासी पटेल नगर मलोट, अशोक कुमार उर्फ तोता निवासी बाबा जीवन सिंह नगर वार्ड नंबर 11 मलोट, मोहित कुमार उर्फ बोनी निवासी नजदीक पीरखाना बख्शीश एमसी वाली गली मलोट, अनमोल कुमार निवासी पार्क वाली गली कच्ची मंडी मलोट, शमीर निवासी नजदीक रविदास मंदिर बुर्जा फाटक मलोट,लक्की निवासी गली नंबर एक एकता नगर मलोट गुरदीप सिंह उर्फ दीपू निवासी अबुल खुराना, बूटा राम और रविंदर कुमार उर्फ टल्ली निवासी कच्ची मंडी सामने बाल्मीक मंदिर मलोट पर मामला दर्ज किया गया है।

    जिनमें से बूटा राम को सीने में गोली लगने के कारण कास्मो अस्पताल बठिंडा में भर्ती कराया गया है, जबकि आरोपित गौरव कुमार उर्फ बिल्ला की गिरफ्तारी अभी बाकी है। बता दें कि एनएसयूआई के चुनाव को लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष शुभदीप सिंह के नेतृत्व में आयोजित समागम के दौरान युवाओं को अध्यक्ष पद के प्रमाण पत्र भी बांटे गए हैं।