Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: पठानकोट में बारिश से सड़क बनी नहर, लोगों को हो रही बड़ी परेशानी

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 03:43 PM (IST)

    सरना के चक धारिवाल रोड पर भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया है जिससे सड़क नहर जैसी दिख रही है। जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण आसपास के खेतों का पानी सड़क पर भर जाता है जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से समस्या का समाधान करने की अपील की है ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति न हो।

    Hero Image
    भारी बारिश की वजह से सडक बनी नहर, लोग हो रहे परेशान

    संवाद सूत्र, सरना। भारी बारिश के कारण चक धारिवाल रोड पर जलभराव की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई। तेज बारिश के चलते सड़क पर पानी इस कदर जमा हो गया कि वह एक बहती नहर जैसी दिखाई देने लगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या हर बारिश के मौसम में सामने आती है, लेकिन इस बार हालात पहले से कहीं ज्यादा खराब हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चक धारिवाल रोड पर जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण बारिश का पानी सड़कों पर बहने लगता है। आसपास के खेतों और ऊंचे इलाकों से पानी बहकर सीधे सड़क पर आ जाता है। जिससे सड़क पूरी तरह जलमग्न हो जाती है।

    इससे न केवल वाहनों की आवाजाही बाधित हो जाती है, बल्कि राहगीरों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

    स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से कई बार शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है। लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया गया, तो भविष्य में यह स्थिति और भयावह हो सकती है।

    स्कूल जाने वाले बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को सड़क पार करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। चक धारिवाल के नागरिकों ने प्रशासन से अपील की है कि इस गंभीर समस्या को जल्द से जल्द सुलझाया जाए और सड़क की मरम्मत के साथ-साथ ड्रेनेज सिस्टम को भी मजबूत किया जाए। ताकि हर बार बारिश में सड़क नहर न बन जाए।