Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटियाला में महिंद्रा कॉलेज के पास रेहड़ी परोस रहा था अवैध शराब, पटियाला पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा

    Updated: Wed, 15 Oct 2025 04:41 PM (IST)

    पटियाला के थाना कोतवाली इलाके में पुलिस ने सोहन सिंह नामक एक रेहड़ी वाले को अवैध रूप से शराब पिलाते हुए गिरफ्तार किया। महिंद्रा कॉलेज के पास रेहड़ी लगाने वाले सोहन सिंह के पास से अवैध शराब और अन्य सामान बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

    Hero Image

    पटियाला में पुलिस ने सोहन सिंह नामक एक रेहड़ी वाले को अवैध रूप से शराब पिलाते हुए गिरफ्तार किया (प्रतीकात्मक फोटो)

    जागरण संवाददाता, पटियाला। थाना कोतवाली पटियाला इलाके में रेहड़ी पर शराब पिलाने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह मामला सोहन सिंह निवासी धीरू नगर पर दर्ज हुआ है। एएसआइ बिक्रमजीत सिंह के अनुसार वह पुलिस पार्टी के साथ गश्त पर था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान सूचना मिली कि महिंद्रा कॉ

    लेज के नजदीक उक्त व्यक्ति रेहड़ी पर लोगों को शराब पिला रहा है। मौके पर चिकन की रेहड़ी लगाने वाले सोहन सिंह को काबू किया, जिससे अवैध शराब तकरीबन एक बोतल, डिस्पोजेबल ग्लास, तीन स्टील की प्लेट और अन्य सामान बरामद किया गया।