पंजाब में रोडवेज के ठेका कर्मियों ने किया बसों का चक्का जाम, 200 रूट हुए प्रभावित; दिनभर परेशान रहे यात्री
पंजाब रोडवेज पनबस और पीआरटीसी के ठेका कर्मचारियों ने अपनी मांगों के लिए राज्यव्यापी बस हड़ताल की जिससे बस सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई। पीआरटीसी को लगभग एक करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। पटियाला डिपो के 450 कर्मचारियों के हड़ताल पर रहने से 200 रूट प्रभावित हुए और डिपो को नौ लाख रुपये का नुकसान हुआ। कर्मचारी यूनियन की ट्रांसपोर्ट सचिव के साथ बैठक बेनतीजा रही।

जागरण संवाददाता, पटियाला। पंजाब रोडवेज, पनबस व पीआरटीसी के ठेका कर्मियों ने वीरवार को अपनी मांगों को लेकर राज्य भर में सरकारी बसों का चक्का जाम किया। इससे राज्यभर की बस सेवा बुरी तरह से प्रभावित रही तथा हड़ताल के कारण वीरवार को पीआरटीसी को लगभग एक करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा।
पटियाला डिपो के लगभग 450 ड्राइवरों व कंडक्टरों ने कामकाज ठप रखा जिससे जिले के 200 रूट प्रभावित हुए और डिपो को लगभग नौ लाख रुपये के रेवेन्यू का नुकसान हुआ। पटियाला से जालधंर, अमृतसर और दिल्ली जैसे अहम रूटों पर अधिक असर पड़ा और यात्री परेशान रहे।
इस कारण उन्हें टैक्सी, आटो या अपने निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ा। वहीं, हड़ताल के कारण निजी बसों में सवारियां ठूस-ठूस कर ले जाई गईं। हड़ताल के दौरान पीआरटीसी कर्मचारियों ने बस स्टैंड पर रोष प्रदर्शन किया।
यूनियन की ट्रांस्पोर्ट सचिव के साथ भी बैठक हुई, लेकिन बेनतीजा रही। कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि शुक्रवार को जहां देश आजादी का जश्न मना रहा होगा, वहीं पीआरटीसी कर्मी 15 अगस्त को गुलामी दिवस के तौर पर मनाकर रोष जताएंगे। मुख्यमंत्री और मंत्रियों के खिलाफ अपने-अपने जिले में रोष प्रदर्शन भी करेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।