Punjab News: नौकरानी ने परिवार को खिलाई नींद की गोली, बेसुध होने पर दिया ऐसी वारदात को अंजाम, पुलिस भी हैरान
पटियाला में एक चौंकाने वाली घटना में एक नौकरानी ने अपने मालिकों को नींद की गोलियां खिलाकर और एक बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर गहने लूट लिए। घर के मालिक ने सीसीटीवी फुटेज में वारदात देखकर दोस्तों को बुलाया जिससे आरोपित भाग गए। पुलिस ने नौकरानी मनीषा और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जागरण संवाददाता, पटियाला। नाभा रोड स्थित इंद्रपुरा इलाके में घर में काम करने वाली एक नौकरानी ने मालिकों को नींद गोलियां खिलाकर पहले बेसुध किया, फिर तीन साथियों के साथ मिलकर बुजुर्ग दादी हरप्रीत कौर को बंधक बनाकर गहने लूटे और फरार हो गई।
गनीमत रही कि घर के मालिक ने मोबाइल फोन पर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में पूरी वारदात देख ली। उसने दोस्तों को फोन किया जो मौके पर पहुंच गए। ऐसे में आरोपित भाग गए। हालांकि वे घर से ढाई से तीन लाख के गहने चुरा ले गए।
घटना 21 अगस्त की रात करीब 12:30 बजे की है। पुलिस ने हरप्रीत कौर की शिकायत पर नौकरानी मनीषा व उसके तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता हरप्रीत कौर के अनुसार घटना में उनका पुराना नौकर समेत मनीषा का भाई भी शामिल था। सीसीटीवी फुटेज में नौकरानी आरोपितों को इशारे से गाइड करती दिखाई दे रही है।
21 अगस्त की रात को नौकरानी मनीषा ने घर की पिछली साइड जाकर नींद की गोलियां पीसी और खाना बनाते समय सब्जी में मिला दीं। खाना खाने के बाद परिवार के सदस्य बेसुध हो गए। कुत्तों को भी नशीला पदार्थ दिया। इसके बाद नौकरानी ने अपने तीन साथियों को घर में बुला लिया जोकि छत का दरवाजा तोड़कर घर में दाखिल हुए।
आरोपित गैस कटर, चाबियां, पाना, किरपाण और चाकू जैसे हथियार लेकर आए थे। उन्होंने पहले घर का दरवाजा तोड़ा और फिर कीमती सामान ढूंढ़ने लगे। इस दौरान उन्होंने हरप्रीत कौर को बंधक बना लिया और धमकाया। बुजुर्ग ने बताया कि नींद की गोलियों की डोज इतनी ज्यादा थी कि जब तक आरोपितों ने बांधना शुरू नहीं किया तब तक होश नहीं था।
पोते और बहू को बेटे के दोस्तों और स्वजनों ने उठाया।दोस्तों ने हवाई फायरिंग की तो आरोपित 15 फीट की दीवार फांद कर भागे रूपनिहाल सिंह ने बताया कि उसका तमिलनाडु में कारोबार है, घर पर उनकी मां, पत्नी और 16 वर्षीय बेटा अकेले होते हैं।
उनका फार्महाउस गांव से बाहर है। घर से बाहर रहने के कारण वह सीसीटीवी कैमरों पर नजर रखते हैं। इसी के तहत 21 अगस्त की रात करीब 12:38 बजे जब कैमरा चेक किया तो देखा कि नौकरानी घर के गेट से बाहर निकलकर सड़क की ओर भाग रही थी।
शक हुआ तो मां और पत्नी को फोन किया, पर किसी ने रिसीव नहीं किया। जब दोबारा कैमरा चेक किया तो देखा कि तीन लोग मां के कमरे में दाखिल हो रहे हैं। इसके बाद दोस्त को फोन करके मौके पर पहुंचने के लिए कहा। इसके बाद दोस्त 15-16 लोगों को लेकर मौके पर पहुंचा और घर के बाहर हवाई फायरिंग की।
फायरिंग सुनकर आरोपित घबरा गए और घर के पीछे करीब 15 फीट ऊंची दीवार फांदकर भाग निकले। परिचितों के नौकर के जरिये 16 दिन पहले मनीषा को रखा था काम परघर के मालिक रूपनिहाल सिंह ने बताया कि 16 दिन पहले ही मनीषा उनके घर में काम करने आई थी। वह नेपाल की रहने वाली है।
कुछ महीने पहले लुधियाना के परिचितों के घर काम करने वाले नौकर ने मनीषा का रेफरेंस दिया था। पहले भी उसी व्यक्ति के जरिये एक नौकर उनके घर काम करने आया था। तीन महीने काम करने के बाद वह यह कहकर चला गया कि उसका मन नहीं लग रहा।
इसके बाद उन्होंने दोबारा उससे संपर्क किया तो उसने मनीषा को काम पर रखवा दिया। जब मनीषा आई तो उन्होंने आधार कार्ड मांगा। इस पर उसने कहा कि उसके सारे दस्तावेज पति के पास हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।