पटियाला में बाप-बेटे पर हमला, चार आरोपियों पर मामला दर्ज
पटियाला के थाना त्रिपड़ी पुलिस ने बाप-बेटे के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सर्वजीत सिंह नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि जब वह अपने बेटे के साथ घर देखने जा रहे थे तो आरोपियों ने उन्हें घेरकर पीटा और जान से मारने की धमकी दी।

जागरण संवाददाता,पटियाला। थाना त्रिपड़ी पुलिस ने बाप-बेटे से मारपीट करने और जान से मारने की धमकियां देने के मामले में चार आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
शिकायतकर्ता सर्वजीत सिंह निवासी फतेहगढ़ साहिब ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 13 सितंबर की शाम करीब 4:30 बजे वह अपने बेटे करणदीप सिंह के साथ नया मकान देखने के लिए मनीष कालोनी, दीप नगर के पास जा रहा था।
इसी दौरान कार में सवार होकर आए आरोपितों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट की। आरोपितों ने उन्हें जान से मारने की धमकियां भी दीं।
पुलिस ने इस मामले में आरोपितों कुलविंदर सिंह, करण बाजवा, जसविंदर सिंह और सुखविंदर सिंह, सभी निवासी मोहल्ला बस्सी पठाना, जिला फतेहगढ़ साहिब, के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपितों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।