पटियाला में नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बस यात्री से 7.5 किलो गांजा बरामद
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नशा विरोधी अभियान के तहत राजपुरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन यात्री गाड़ियों और हाईवे पर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान एक बस यात्री से 7.5 किलो गांजा बरामद हुआ जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि नशा तस्करी पर लगाम लगाई जा रही है।

संवाद सहयोगी, राजपुरा (पटियाला)। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की ओर से चलाए जा रहे युद्ध नशों के विरुद्ध अभियान के तहत सिटी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
एसएचओ कृपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने राजपुरा रेलवे स्टेशन, यात्री गाड़ियों और नेशनल हाईवे पर प्राइवेट वाहनों तथा बसों की जांच की। इस दौरान एक बस यात्री के पास से 7.5 किलो गांजा बरामद किया गया है।
एसएचओ कृपाल सिंह ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर अलग-अलग पुलिस टीमें बनाकर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्मों और यात्री गाड़ियों में सघन जांच अभियान चलाया गया। साथ ही नेशनल हाईवे पर भी संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली गई।
इसी दौरान एक बस यात्री से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। आरोपित को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
उन्होंने आगे कहा कि पंजाब सरकार की युद्ध नशों के विरुद्ध मुहिम के चलते राज्य में नशा लगभग खत्म हो चुका है और जो थोड़ी-बहुत बची हुई तस्करी है, वह भी जल्द ही समाप्त कर दी जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।