Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: शंभू बॉर्डर से पिस्तौल और कारतूस बरामद, तीन गिरफ्तार  

    Updated: Sun, 19 Oct 2025 10:05 PM (IST)

    पटियाला के थाना शंभू इलाके में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान तीन लोगों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान रोहित कुमार, गोबिंद और सुमित खान के रूप में हुई है। उनके पास से एक देसी पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए हैं। 

    Hero Image

    Punjab News: शंभू बॉर्डर से हथियार के साथ तीन गिरफ्तार। सांकेतिक फोटो 

    जागरण संवाददाता, पटियाला। थाना शंभू इलाके में स्पेशल नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान रोहित कुमार निवासी मनोचा कालोनी, गोबिंद निवासी महराज बस्ती रामपुरा फूल बठिंडा, सुमित खान निवासी हिरन क्लब करनी अमन विहार थाना पुरानी दिल्ली के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपितों से देसी पिस्टल .32 बोर, चार कारतूस बरामद किए हैं। आरोपितों को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। इंस्पेक्टर हरप्रीत सिंह के अनुसार एएसआइ जोगिंदर सिंह व पुलिस पार्टी ने गांव महमदपुर इलाके में नाकाबंदी की थी। इस दौरान अंबाला की तरफ से तीन लोग पैदल आ रहे थे।

    पुलिस ने शक के आधार पर उनकी तलाशी ली तो रोहित कुमार से पिस्टल, गोबिंद व सुमित खान से कारतूस बरामद हुए। आरोपितों ने कहा कि दिल्ली से हथियार खरीदे थे, लेकिन पटियाला में हथियार मंगवाने वाले के बारे में जानकारी नहीं दी।