पंजाब के गांवों में चलेंगी PRTC की 100 मिनी बसें, शहर के लोगों को भी होगा फायदा
पंजाब रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (पीआरटीसी) जल्द ही गांवों और शहरों में 100 मिनी बसें चलाएगा। चेयरमैन डॉ. रणजोध सिंह हडाणा ने बताया कि यह फैसला गांव-शहर कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा और लोगों को बेहतर यात्रा सुविधाएँ मिलेंगी। मिनी बसें उन क्षेत्रों में चलाई जाएंगी जहाँ बड़ी बसों का आना-जाना संभव नहीं है। इन आधुनिक सुविधाओं से लैस बसों से यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा का ध्यान रखा जाएगा।

जागरण संवाददाता, पटियाला। पंजाब रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (पीआरटीसी) ने लोगों की यातायात सुविधा में सुधार के लिए बड़ा फैसला लिया है। चेयरमैन डॉ. रणजोध सिंह हडाणा ने बताया कि जल्द ही 100 मिनी बसें गांवों और शहरों में चलाई जाएंगी, जिससे गांव-शहर कनेक्टिविटी मजबूत होगी और लोगों को बेहतर यात्रा सुविधाएं मिलेंगी।
इस मौके पर जीएम जतिंदरपाल सिंह ग्रेवाल, जीएम एमपी सिंह, जीएम. मनिंदरपाल सिंह सिद्धू, जीएम प्रवीन कुमार, जीएम रमन कुमार, जीएम अमनवीर टिवाणा, ट्रैफिक मैनेजर कम जीएम सीता राम, जीएम प्रवीन कुमार मौजूद रहे।
शहरों को गांवों से जोड़ेंगी ये बसें
डॉ. हडाणा ने कहा कि मिनी बसें खास तौर पर उन क्षेत्रों के लिए लाई जा रही हैं, जहां बड़ी बसों का आना-जाना संभव नहीं होता या जहां यात्रियों की संख्या कम होने के कारण बड़ी बसें चलाना आर्थिक रूप से उचित नहीं। ये बसें गांवों को नजदीकी शहरों और बाजारों से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
डॉ. हडाणा ने बताया कि यह पूरी मिनी बस सेवा आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी और यात्रियों की सुख-सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि पीआरटीसी ने हमेशा यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देते हुए नए प्रोजेक्ट लागू किए हैं।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बेहतर बनाने पर जोर
अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे सुव्यवस्थित और प्रोफेशनल तरीके से काम करते हुए विभाग का स्तर और ऊंचा करें। खास तौर पर, बसों की सफाई, समय की पाबंदी और स्टाफ का व्यवहार यात्रियों के लिए संतोषजनक होना चाहिए। पब्लिक ट्रांसपोर्ट का स्तर बेहतर होगा चेयरमैन डॉ.हडाणा ने कहा कि नई मिनी बस सेवा शुरू होने से गांवों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का स्तर बेहतर होगा।
इससे न सिर्फ छात्रों, मजदूरों और रोजाना सफर करने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी, बल्कि निजी वाहनों पर निर्भरता घटने से ट्रैफिक और प्रदूषण में भी कमी आएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पीआरटीसी भविष्य में ऐसे और कदम उठाएगा, जिससे सरकारी बस सेवा और अधिक प्रभावी व जन-केन्द्रित बनेंगी।
इस दौरान, लोगों से अपील की गई कि वे सरकारी बस सेवाओं का अधिक से अधिक उपयोग करें और विभाग को अपने सुझाव देकर सुधार की प्रक्रिया में भागीदार बनें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।