Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिता की पिस्तौल से रील बना रहा था नाबालिग, तभी गलती से दब गया ट्रिगर; दोस्त के सिर में गोली लगने से मौत

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 07:51 PM (IST)

    पटियाला के बनूड़ में एक नाबालिग लड़के द्वारा गलती से लाइसेंसी रिवाल्वर से रील बनाने के दौरान गोली चल गई जिससे उसके दोस्त प्रिंसपाल की मौके पर ही मौत हो गई। प्रिंसपाल अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिवार ने न्याय की मांग की है।

    Hero Image
    सिर में गोली लगने से प्रिंसपाल की मौत हो गई (फोटो: जागरण)

    जागरण संवाददाता, राजपुरा/पटियाला। थाना बनूड़ के अंतर्गत गांव जंगपुरा में स्कूल की छुट्टी के कारण तीन नाबालिग अपने दोस्त के घर एकत्रित हो गए।

    तीनों दोस्त दसवीं कक्षा के छात्र हैं। यहां दोपहर के समय घर की अलमारी में रखी लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर एक नाबालिग रील बनाने लगा तो गोली चल गई।

    यह गोली उसके एक नाबालिग दोस्त के सिर के आरपार हो गई, जिस वजह से उसने दम तोड़ दिया। परिवार बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचा, लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत बताया।

    इसके बाद पुलिस को सूचित कर दिया, मृत बच्चे की पहचान प्रिंसपाल निवासी राजपुरा के रूप में हुई है। प्रिंसपाल अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। परिवार ने पुलिस से इंसाफ की मांग की है।

    घटना के अनुसार जंगपुरा निवासी सुखिंदर सिंह गोल्डी का बेटा घर पर अकेला था। स्कूल में छुट्टी होने के कारण दोपहर को राजपुरा से उसके कुछ दोस्त उसके पास आए।

    इस दौरान वे एक-दूसरे के इंटरनेट मीडिया अकाउंट में रील पोस्ट करने लगे, जिसके लिए घर में रखी सुखविंदर सिंह का लाइसेंसी रिवॉल्वर इन लोगों ने उठा लिया, जिससे निकली गोली प्रिंसपाल को लगी थी।

    गोली लगने से प्रिंसपाल खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। दोस्तों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग दौड़े और लड़के को उठाकर पास के निजी अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान पड़ोसी ने लवजोत के पिता सुखविंदर सिंह को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद वह सीधे अस्पताल पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना मिलते ही थाना प्रमुख इंस्पेक्टर अर्शदीप शर्मा पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे। सुखविंदर सिंह ने बताया कि वह प्राइवेट कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड हैं और आज एक घरेलू केस की सुनवाई के लिए अदालत गए थे।

    वह रिवॉल्वर को ताला लगाकर अलमारी में रखकर अदालत गए थे। उन्हें नहीं पता कि उन्होंने रिवॉल्वर कैसे निकाली और ताला कैसे खोला। उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि बहुत गलत हुआ है।

    वहीं मृतक प्रिंसपाल सिंह के पिता दर्शन सिंह और माता ने रोते हुए कहा कि प्रिंसपाल उनका इकलौता बेटा था। उन्हें नहीं पता कि वह जंगपुरा गांव में कैसे आ गया। उन्होंने प्रशासन से न्याय की मांग की है।

    बनूड़ थाना के एसएचओ अर्शदीप शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखवा दिया गया है और घटना की जांच की जाएगी तथा पीड़ित परिवार के बयानों के अनुसार कार्यवाही करेंगे।