Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तनाव मुक्त जीवन के लिए योग बेहद जरूरी', अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पटियाला के लोगों ने दिखाई बेमिसाल भागीदारी

    By Jagran News NetworkEdited By: Sushil Kumar
    Updated: Sat, 21 Jun 2025 05:55 PM (IST)

    योगशाला के प्रशिक्षकों व आयुष विभाग, पंजाब के विशेषज्ञ डाक्टरों ने प्राचीन योग, प्राणायाम व मंत्रोच्चारण सहित विभिन्न योगासन करवाए। विद्यार्थियों की टीम ने संगीत योगा प्रदर्शन भी किया। इस भव्य आयोजन में पांच से अधिक लोगों ने भाग लेकर नया रिकॉर्ड कायम किया और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।

    Hero Image

    पटियाला के लोगों ने किया योग। फोटो जागरण

    जागरण संवाददात, पटियाला। पंजाब सरकार द्वारा लोगों को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से चलाई जा रही सीएम दी योगशाला के तहत पटियाला में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। यह जिला स्तरीय कार्यक्रम थापर यूनिवर्सिटी में सुबह 6 बजे से 7:30 बजे तक डिप्टी कमिश्नर डा प्रीति यादव के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें सीएम दी योगशाला में नियमित भाग लेने वाले नागरिकों, समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, विद्यार्थियों, खिलाड़ियों व अन्य गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान योगशाला के प्रशिक्षकों व आयुष विभाग, पंजाब के विशेषज्ञ डाक्टरों ने प्राचीन योग, प्राणायाम व मंत्रोच्चारण सहित विभिन्न योगासन करवाए। विद्यार्थियों की टीम ने संगीत योगा प्रदर्शन भी किया। इस भव्य आयोजन में पांच से अधिक लोगों ने भाग लेकर नया रिकॉर्ड कायम किया और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।

    मेयर कुंदन गोगिया ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान का सपना है कि पंजाब देश का सबसे सेहतमंद राज्य बने, जिसके लिए सीएम दी योगशाला शुरू की गई है। लाखों लोग प्रतिदिन इसका लाभ ले रहे हैं। उन्होंने पटियालावासियों से अपील की कि योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन मेघ चंद शेरमाजरा ने कहा कि योगशाला एक दूरदर्शी पहल है जो रंगला पंजाब के निर्माण में सहयोगी सिद्ध होगी।

    डिप्टी कमिश्नर डा प्रीति यादव ने कहा कि इस तेज रफ्तार जिंदगी में तनाव से मुक्त रहने के लिए दवाइयों के बिना तन-मन को स्वस्थ रखने हेतु योग को अपनाना चाहिए। योग केवल योग दिवस तक सीमित नहीं, बल्कि इसे रोजमर्रा का हिस्सा बनाना चाहिए।

    जिले में 332 योग कक्षाएं प्रतिदिन जारी

    सीएम दी योगशाला के जिला समन्वयक रजिंदर सिंह ने बताया कि पटियाला जिले में इस समय 332 योग कक्षाएं प्रतिदिन लग रही हैं, जिनमें से 222 शहरी और 110 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। लोग टोल फ्री नंबर 7669400500 या cmdiyogshala.punjab.gov.in, http://cmdiyogshala.punjab.gov.in पर रजिस्टर कर मुफ्त योग कक्षाओं का लाभ उठा रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पटियाला जिले के हर ब्लाक में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए।