Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनरेगा मजदूरों ने बीडीपीओ दफ्तर के समक्ष किया प्रदर्शन

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 29 Jul 2022 07:07 PM (IST)

    नजदीकी गांव रूड़गढ़ के सरपंच व बीडीपीओ शेरपुर द्वारा मनरेगा मजदूरों से पक्षपात करने के रोष में शुक्रवार को मजदूर यूनियन की जिला कनवीनर कामरेड परमजीत गुंमटी की अगुआई में ब्लाक विकास पंचायत अफसर कार्यालय समक्ष रोष प्रदर्शन किया।

    Hero Image
    मनरेगा मजदूरों ने बीडीपीओ दफ्तर के समक्ष किया प्रदर्शन

    संवाद सूत्र, शेरपुर (संगरूर) : नजदीकी गांव रूड़गढ़ के सरपंच व बीडीपीओ शेरपुर द्वारा मनरेगा मजदूरों से पक्षपात करने के रोष में शुक्रवार को मजदूर यूनियन की जिला कनवीनर कामरेड परमजीत गुंमटी की अगुआई में ब्लाक विकास पंचायत अफसर कार्यालय समक्ष रोष प्रदर्शन किया। इसमें बीडीपीओ द्वारा मजदूरों को अनदेखा करने के रोष में नारेबाजी की गई। प्रदर्शन में गांव रूड़वाल, मूलोवाल, हेड़ीके, कुंभड़वाल, फरवाही, खेड़ी खुर्द आदि के मजदूरों ने शिरकत की। हाथों में यूनियन के झंडे लिए मनरेगा मजदूर सरपंच व बीडीपीओ के खिलाफ जमकर बरसे। सीआइटीयू पंजाब के सचिव कामरेड देवराज वर्मा, पंजाब के जिला प्रधान मास्टर सरबजीत सिंह, ऊधम सिंह संतोखपुरा जिला सचिव आरएमपीर्आइ संगरूर, जिला प्रधान मक्खन सिंह, देहाती मजदूर सभा के जिला सचिव भोला सिंह व राज्य ज्वाइंट सचिव परमजीत कौर गुंमटी ने कहा कि लंबे समय से गांव रूड़गढ़ की सरपंच कथित तौर पर मजदूरों को रोजगार मुहैया करवाने के बजाय अपने चहेतों को जाली हाजिरी डालकर सरकार को चूना लगा रही है, जो मजदूरों के हक पर डाका है। दूसरी तरफ बीडीपीओ शेरपुर जुगराज सिंह मजदूरों की बात नहीं सुन रहे। अपने हक के पैसे लेने के लिए चक्कर काटने पड़ रहे हैं। जिला प्रधान प्रकाश सिंह व जिला उप प्रधान साधु सिंह ने कहा कि यदि मुद्दे का हल न किया तो बीडीपीओ के घर का घेराव किया जाएगा। इस मौके सुपरिडेंट व एपीआओ के आश्वासन पर धरना समाप्त किया गया। मौके पर मनजीत कौर, सुखविदर कौर, सरबजीत कौर, बलविदर सिंह आदि मौजूद थे। बेबुनियाद आरोप

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव की सरपंच परमजीत कौर ने अपने पर लगाए आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि वह पहले से मनरेगा मजदूरों को बगैर पक्षपात रोजगार मुहैया करवा रहे हैं। उनकी हाजिरी चैक की जा सकती हैं। मुद्दा मिलकर करेंगे हल

    बीडीपीओ जुगराज सिंह ने कहा कि मामला उनके ध्यान में आ चुका है। किसी से बेइंसाफी नहीं होने दी जाएगी। जल्द ही संगठन को बिठाकर मिलकर मुद्दे का हल निकाला जाएगा।