Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तानी हैंडलरों और नशा माफिया का नेटवर्क तोड़ने में BSF को मिली कामयाबी, हेरोइन-हथियार के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 11:44 PM (IST)

    तरनतारन में बीएसएफ और एएनटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में पांच नशा तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। उनके पास से हेरोइन हथियार वाहन और एक ड्रोन बरामद हुआ है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ से सीमा पार से होने वाली गतिविधियों की जानकारी मिलेगी। एसएसपी ने बताया कि तस्करों को अदालत में पेश किया जाएगा और वे पाकिस्तान स्थित हैंडलरों से जुड़े हो सकते हैं।

    Hero Image
    बीएसएफ ने पांच नशा तस्कर को किया गिरफ्तार। फोटो जागरण

    धर्मबीर सिंह मल्हार, तरनतारन। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) व एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की संयुक्त टीम द्वारा सीमा के साथ लगते क्षेत्र में रविवार की सुबह चौकसी बढ़ाई गई। जिस दौरान विभिन्न तीन स्थानों से पांच किलो 536 ग्राम हेरोइन से संबंधित कुल नौ पैकेट, दो पिस्टल, तीन बाइक, एक स्कार्पियो गाड़ी, चार मोबाइल, एक ड्रोन, पिस्टल के पुर्जे, व एक हजार की नकदी बरामद की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुल मिलाकर पांच नशा तस्करों को गिरफ्तार करके उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि तस्करों से बड़े सुराग मिल सकते हैं। जिनके माध्यम से सीमा पार से होने वाली हरकतों का पता लगाना आसान हो जाएगा।

    तरनतारन जिले के एसएसपी दीपक पारिक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों के खिलाफ मुकदमे दर्ज करके पूछताछ की जा रही है। इन सभी को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

    उन्होंने बताया कि खुफिया सूचना मिली थी कि पाक बैठे हैंडलरों द्वारा सीमा के साथ लगते गांवों के युवाओं को लालच देकर उनको नशे के कारोबार में धकेला जा रहा है।

    उक्त सूचना के आधार पर बीएसएफ व एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने थाना झब्बाल के अंतर्गत आते गांव मालूवाल निवासी एक नशा तस्कर को 504 ग्राम हेरोइन, एक मोबाइल व बाइक समेत गिरफ्तार किया। दूसरे अभियान में विस हलका खेमकरण के कस्बा सुरसिंह से चार तस्करों को दबोचने में कामयाबी मिली।

    जिनके कब्जे से हेरोइन के नौ पैकेट (वजन 5.32 किलो), दो पिस्टल, एक स्कार्पियो गाड़ी (जालंधर से संबंधित रजिस्ट्रेशन नंबर), चार मोबाइल, दो बाइक, एक हजार रुपये की नकदी बरामद की गई। यह सभी तस्कर गोइंदवाल साहिब व कस्बा झब्बाल के गांव सोहल के निवासी हैं।

    संयुक्त टीम ने अमृतसर जिले की हदबंदी में आते गांव राणियां के पास सर्च अभियान चलाया, क्योंकि शनिवार की रात को उक्त क्षेत्र में ड्रोन की आहट महसूस की गई थी। टीम ने छोटे आकार का एक ड्रोन व एक पैकेट बरामद किया। जिसमें पिस्टल के पुर्जे व एक मैगजीन था। एसएसपी पारिक ने बताया कि सभी नशा तस्करों को सोमवार को अदालत में पेश करके पूछताछ की जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner