तरनतारन: नशा मुक्ति केंद्र पर पुलिस ने मारा छापा, 17 लोगों को कराया मुक्त
तरनतारन के गांव नूरपुर में अवैध नशामुक्ति केंद्र पर पुलिस ने छापा मारा और 17 युवाओं को मुक्त कराया। केंद्र में मनोरोग विशेषज्ञ और प्रशिक्षित कर्मचारी नहीं थे जहाँ नशा पीड़ितों को शारीरिक और मानसिक यातना दी जाती थी। ग्रामीणों की शिकायत पर एसएसपी दीपक पारिक ने कार्रवाई करते हुए केंद्र के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया और चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

जागरण संवाददाता, तरनतारन। थाना झब्बाल के अंतर्गत गांव नूरपुर में अवैध नशामुक्ति केंद्र पर शुक्रवार देर शाम पुलिस ने छापामारी की। इस दौरान 17 युवाओं को मुक्त करवाकर सरकारी नशामुक्ति केंद्र में दाखिल करवाया। नशामुक्ति केंद्र में न तो कोई मनोरोग विशेषज्ञ तैनात था और न ही प्रशिक्षित कर्मचारी।
केंद्र में भर्ती नशा पीड़ित युवाओं को नशा छुड़ाने के नाम शारीरिक और मानसिक तौर पर परेशान किया जाता था। गांव से संबंधित दो युवाओं को नशा मुक्ति केंद्र में कथित तौर पर यातनाएं देने के आरोप थे।
युवाओं ने थाना झब्बाल की पुलिस को चार दिन पहले सूचित भी किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने एसएसपी दीपक पारिक को उक्त केंद्र के बारे में शिकायत की।
एसएसपी दीपक पारिक ने बताया कि पुलिस ने केंद्र के कर्मचारी संदीप सिंह निवासी सुलतानविंड रोड और अमनदीप सिंह निवासी गुरु नानक नगर अमृतसर को काबू किया। छापामारी के दौरान 17 युवाओं को मुक्त करवाकर उनके बयान दर्ज किए गए। पुलिस ने चार आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।