Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में आंतकी साजिश नाकाम, तरनतारन में दो किलो विस्फोटक से लैस आइईडी बरामद; धमाका होता तो मच सकती थी तबाही

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 08:12 PM (IST)

    तरनतारन में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए सरहाली के पास से आइईडी बरामद की जिसमें दो किलो विस्फोटक था। विशेषज्ञों के अनुसार विस्फोट होने पर दो मंजिला इमारत भी ढह सकती थी। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि आईएसआई की साजिश विफल कर दी गई है।

    Hero Image
    तरनतारन में दो किलो विस्फोटक से लैस आइईडी बरामद किया गया है।

    जागरण संवाददाता, तरनतारन। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने वीरवार को बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया। एजीटीएफ ने जम्मू-कश्मीर-राजस्थान राष्ट्रीय मार्ग पर स्थित कस्बा सरहाली के पास जमीन में दबाई इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आइईडी) बरामद की है।

    इसमें दो किलो विस्फोटक पदार्थ था। माहिरों का मानना है कि यह बेहद घातक थी। अगर इसमें विस्फोट होता तो दो मंजिला कंकरीट की इमारत ढह सकती थी। यही नहीं, इसकी जद में 500 मीटर क्षेत्र भी आता। यह आइईडी जिस स्थान से बरामद हुई, वहां से थाना सरहाली दो किमी की दूरी पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवंबर 2022 में थाना सरहाली पर भी राकेट प्रोपेल्ड गन (आरपीजी) से हमला हुआ था। डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पर पोस्ट डाल कहा कि आईएसआई की साजिश को विफल कर दिया गया है। जल्द ही इस साजिश में शामिल आतंकियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    एसएसपी दीपक पारिक ने इस बरामदगी की पुष्टि करते हुए बताया कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा व विदेश बैठे आतंकी लखबीर सिंह के जरिये पंजाब को दहलाने के लिए साजिश रची थी। इन आतंकियों ने अपने माड्यूल के माध्यम से इस आइईडी का प्रयोग करवाना था।

    एजीटीएफ की विशेष टीम ने खुफिया सूचना के आधार पर सर्च अभियान चलाया तो जमीन में दबी आइईडी बरामद हुई। इसके बाद गांव नौशहरा पन्नूआं क्षेत्र में बम निरोधक दस्ते को बुलाकर इसे नष्ट किया गया। नवंबर 2022 में सरहाली थाने पर हमला भी आतंकी रिंदा ने करवाया था।

    एसएसपी पारिक ने बताया कि थाना सरहाली में केस दर्ज कर जांच की जा रही है। इसी तरह फिरोजपुर में सीमा पर भारतीय क्षेत्र में पाकिस्तानी ड्रोन दिखाई दिया। पुलिस एवं बीएसएफ के जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया तो 590 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।