तरनतारन: हेरोइन व ड्रोन समेत दो नशा तस्कर गिरफ्तार, पाकिस्तान से आई थी नशे की खेप
तरनतारन में पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से भेजी गई हेरोइन को बीएसएफ ने जब्त किया है। हेरोइन लेने आए दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। गांव कलसियां के पास से 610 ग्राम हेरोइन और एक ड्रोन बरामद हुआ। एसएसपी दीपक पारिक ने बताया कि तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।

जागरण संवाददाता, तरनतारन। पाकिस्तान की ओर से शनिवार रात को भारतीय क्षेत्र में ड्रोन से हेरोइन भेजी गई। बीएसएफ ने हेरोइन लेने आए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात जवानों ने शनिवार रात पाकिस्तान की ओर से हरकत महसूस की गई। रविवार की सुबह गांव कलसियां के समीप दो तस्करों को उस समय दबोचा, जब वह हेरोइन की खेप लेने घूम रहे थे।
धान की रोपाई वाले खेत से पीले रंग का पैकेट बरामद किया गया, जिसमें 610 ग्राम हेरोइन थी। कुछ दूरी पर एक ड्रोन भी बरामद किया गया। एसएसपी दीपक पारिक ने बताया कि तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। आरोपितों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।