Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'राजस्थान में कौन सी योजना लागू होगी- OPS या NPS?', गहलोत ने भाजपा से पूछे सवाल; बोले- कर्मचारियों को हो रही कन्फ्यूजन

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash
    Updated: Tue, 27 Aug 2024 08:22 PM (IST)

    राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा से सवाल किया है कि राज्य में कौन सी योजना लागू होगी- पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) या एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस)? कांग्रेस नेता ने ये भी दावा किया है कि केंद्र द्वारा हाल ही में यूपीएस की घोषणा के बाद राज्य के कर्मचारियों में इस मुद्दे को लेकर कई कन्फ्यूजन है ।

    Hero Image
    पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा से पूछे सवाल (Image: ANI)

    जयपुर, पीटीआई। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) या एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) को लेकर भाजपा से सवाल किया है। गहलोत ने पूछा है कि राज्य के कर्मचारियों के हित में यह स्पष्ट करें कि OPS या NPS दोनों में से कौन सी योजना राज्य में लागू की जाएगी? कांग्रेस नेता ने ये भी दावा किया है कि केंद्र द्वारा हाल ही में यूपीएस की घोषणा के बाद राज्य के कर्मचारियों में इस मुद्दे को लेकर कई कन्फ्यूजन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां OPS जारी रखेगी या UPS लागू करेगी

    गहलोत ने हिंदी में X पर एक पोस्ट में कहा, 'राजस्थान सरकार के कर्मचारियों के हित में और उनके भविष्य की सुरक्षा के लिए हमारी सरकार ने 2022 में पुरानी पेंशन योजना (OPS) लागू की। अब भारत सरकार एकीकृत पेंशन योजना (UPS) लेकर आई है, जिसके बाद राज्य के कर्मचारियों में असमंजस की स्थिति है। वे जानना चाहते हैं कि सरकार यहां OPS जारी रखेगी या UPS लागू करेगी।'

    केंद्र सरकार ने यह राशि नहीं लौटाई

    पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्य सरकार को तुरंत अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए ताकि कर्मचारियों पर कोई तनाव न हो। पूर्व मुख्यमंत्री के अनुसार, राजस्थान की भाजपा सरकार को यह भी बताना चाहिए कि नई पेंशन योजना (एनपीएस) के तहत अंशदान एकत्र करने वाली पेंशन निधि विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के पास राज्य सरकार के कर्मचारियों का 40,000 करोड़ रुपए जमा है। उन्होंने कहा, 'हमारी सरकार ने कई बार कर्मचारियों की यह जमा पूंजी राज्य को लौटाने का अनुरोध किया, लेकिन केंद्र सरकार ने यह राशि नहीं लौटाई।'

    गहलोत ने सरकार से पूछे सवाल

    गहलोत ने पूछा कि 'कर्मचारियों की गाढ़ी कमाई की इस जमा राशि को वापस लेने के लिए भाजपा सरकार ने अब तक क्या कदम उठाए हैं और यह राशि कब वापस की जाएगी? क्या राज्य सरकार के कर्मचारियों को तथाकथित डबल इंजन सरकार का लाभ नहीं मिलेगा?'

    यह भी पढ़ें:  Rajasthan News: भीलवाड़ा में बंद करवाए बाजार, पुलिस ने किया लाठीचार्ज; दूसरे दिन भी खूब मचा बवाल

    यह भी पढ़ें: राजस्थान बॉर्डर पार कर अवैध तरीके से घुसा पाकिस्तानी शख्स, BSF ने किया गिरफ्तार; चल रही पूछताछ