Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोटा में महिला बैंक अधिकारी का गजब कारनामा, ग्राहकों के खाते से पैसे निकाल शेयर बाजार में डुबोए; ऐसे हुआ खुलासा

    Updated: Sat, 07 Jun 2025 02:00 AM (IST)

    राजस्थान के कोटा में आईसीआईसीआई बैंक की महिला रिलेशनशिप प्रबंधक साक्षी गुप्ता ने ग्राहकों के खातों से करोड़ों रुपये निकालकर शेयर बाजार में लगा दिए। पैसे वापस खाते में जमा करने की उम्मीद में उसने 41 ग्राहकों के 110 खातों से लगभग ढाई साल में पैसे निकाले। धोखाधड़ी का पता तब चला जब एक ग्राहक की डेढ़ करोड़ रुपये की एफडी गायब मिली।

    Hero Image
    कोटा ICICI बैंक की महिला मैनेजर ने ग्राहकों के करोड़ों रुपये शेयर बाजार में डुबोए।

    जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के कोटा में आईसीआईसीआई बैंक से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बैंक की महिला रिलेशनशिप प्रबंधक ने धोखाधड़ी कर ग्राहकों के खातों से करोड़ों रुपये निकाले और उसे शेयर बाजार में लगा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्हें लगा कि वो इस पैसे को शेयर बाजार में लगाकर मुनाफा कमाकर पैसे वापस खाते में जमा कर देंगी, मगर ऐसा हो ना सका। अधिकतम राशि डूब गई। महिला अधिकारी का नाम साक्षी गुप्ता है। साक्षी ग्राहकों के खातों से पैसे निकालने से पहले उनके मोबाइल नंबर भी बदल देती थी, जिससे लेनदेन (ट्रांजक्शन) का पता खाताधारक को नहीं चल पाता था।

    डीएमसी शाखा के प्रबंधक ने दर्ज कराया मामला

    मामला सामने आने के बाद बैंक की डीएमसी शाखा के प्रबंधक ने उद्योग नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद साक्षी को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि साक्षी ने ढाई साल में 41 ग्राहकों के 110 से ज्यादा खातों से रुपये निकाले थे। उसने इन खातों से जो पैसे निकालकर शेयर बाजार में लगाए थे उसमें से अधिकतर डूब गए। इस वजह से वह खातों में पैसे जमा नहीं करवा सकी।

    साक्षी ने वर्ष 2020 से 2023 तक यह फर्जीवाड़ा किया था। इस दौरान उसने एक ग्राहक से उसकी डेढ़ करोड़ रुपये की एफडी के बारे में जानकारी मांगी थी। तब पता चला कि उसकी एफडी के पैसे निकाल लिए गए। एक महिला ग्राहक के खाते से तीन करोड़ 22 लाख रुपये निकालने की बात सामने आई।

    जांच में सामने आई कई बड़ी बातें

    बैंक प्रबंधन ने अपने स्तर पर जांच की तो साक्षी की भूमिका संदिग्ध निकली। साक्षी के खिलाफ दो महीने पहले रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। अधिकांश लेन-देन इंस्टा क्योस्क और डिजिटल बैं¨कग से किए गए। उसने चार ग्राहकों के डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर एटीएम और इंटरनेट बैकिंग से भी लेन-देन किए।