'हेलो, मैं CMO को बम से उड़ा दूंगा...', 70 साल के बुजुर्ग ने राजस्थान मुख्यमंत्री कार्यालय को बम से उड़ाने की दी धमकी
जयपुर मुख्यमंत्री कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई। छानबीन में कुछ भी नहीं मिला लेकिन पुलिस ने झुंझुनूं से 70 वर्षीय एक बुजुर्ग को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बुजुर्ग नशे का आदी है और उसने नशे की हालत में यह काल की थी। पहले भी मुख्यमंत्री कार्यालय को बम से उड़ाने की झूठी सूचनाएं मिल चुकी हैं।

जागरण संवाददाता, जयपुर। जयपुर स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय को सोमवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली। पुलिस कंट्रोल रूम में धमकी भरी कॉल आने के बाद प्रशासनिक अमला तुरंत अलर्ट हुआ। हालांकि, छानबीन में कहीं कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली।
70 वर्षीय बुजुर्ग गिरफ्तार
उधर, फोन नंबर ट्रेस करने के बाद पुलिस ने झुंझुनूं से 70 वर्षीय बुजुर्ग को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग नशे का आदी है और संभवत: उसने नशे की हालत में ही यह काल की।
उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी मुख्यमंत्री कार्यालय, जयपुर मेट्रो स्टेशन, स्कूल और न्यायालय को बम से उड़ाने की झूठी सूचनाएं मिल चुकी हैं, जिनकी जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया।
यह भी पढ़ें- आसाराम को बड़ी राहत, राजस्थान हाईकोर्ट ने इस कारण 29 अगस्त तक दी अंतरिम जमानत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।