Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर महीने इतिहास रच रहा सांवलिया मंदिर का चढ़ावा, जुलाई महीने में मिला एक किलो से ज्यादा सोना और 204 किलो चांदी

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 10:36 PM (IST)

    राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के कृष्णधाम सांवलिया सेठ मंदिर में जुलाई महीने के दौरान चढ़ावे में मिले सोना चांदी और धन का रिकॉर्ड बना है। जुलाई में मंदिर के दान पात्र में एक किलो 433 ग्राम सोना 204 किलो 500 ग्राम चांदी चढ़ावे के रूप में मिली है। हालांकि इस बार एक महीने में ही चांदी प्राप्त होने का रिकॉर्ड बना है।

    Hero Image
    सांवलिया मंदिर को चढ़ावे में मिला एक किलो से ज्यादा सोना और 204 किलो चांदी (फाइल फोटो)

     जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के कृष्णधाम सांवलिया सेठ मंदिर में जुलाई महीने के दौरान चढ़ावे में मिले सोना, चांदी और धन का रिकॉर्ड बना है। जुलाई में मंदिर के दान पात्र में एक किलो 433 ग्राम सोना, 204 किलो 500 ग्राम चांदी चढ़ावे के रूप में मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतना मिला दान

    मंदिर में श्रद्धालुओं ने 28 करोड़ 32 लाख 45 हजार 555 रुपए दान के रूप में दिए हैं। इनमें 22 करोड़ 22 लाख 76 हजार 77 रुपए नकद और छह करोड़ नौ लाख 69 हजार 478 रुपए ऑनलाइन माध्यम से मिले हैं।

     चांदी प्राप्त होने का रिकॉर्ड बना

    मंदिर मंडल के सदस्य पवन तिवाड़ी ने बताया कि मंदिर में भेंट में मिली रकम की छह राउंड में गिनती हुई है। साल 2024 में दीपावली के बाद 30 नवंबर को दो महीने का भंडार खोला गया था, उस समय 187 किलो नौ ग्राम चांदी प्राप्त हुई थी। हालांकि, इस बार एक महीने में ही चांदी प्राप्त होने का रिकॉर्ड बना है।

    मंदिर में लगे दान पात्रों, ऑनलाइन मिलने वाली भेंट राशि और जेवरात की गणना हर माह की जाती है। मंदिर मंडल के प्रमुख के रूप में राज्य सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी को नियुक्त किया हुआ है।

    पिछले दिनों मंदिर के दान पात्र में चांदी की हथकड़ी मिली

    उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों मंदिर के दान पात्र में चांदी की हथकड़ी, छोटा पेट्रोल पंप और छोटी पिस्तौल व गोलियों सहित कई सामान मिले थे। मान्यता है कि मंदिर में भगवान सांवलिया सेठ को श्रद्धालु अपने व्यापार में सहयोगी बनाते हैं और मन में लिए संकल्प के आधार पर गुप्त रूप से नकद राशि अथवा सोने व चांदी के जेवरात चढ़ाकर जाते हैं।