11 बरस बाद पिता आसाराम से मिला नारायण साईं, फूट-फूटकर रोया
11 साल बाद पुत्र नारायण साईं की पिता आसाराम से जोधपुर में मुलाकात हुई है। इस दौरान नारायण साईं फूट-फूटकर रोता दिखा। पिता-पुत्र की इस मुलाकात में दोनो की आंखों में आंसू दिखे। उनमें लंबी बातचीत भी हुई। दोनों ही यौन शोषण के मामले में सजा काट रहे हैं। ऐसे में बाप बेटे की मुलाकात चर्चा का विषय है। गुजरात हाईकोर्ट से पांच दिन की पेरोल लेकर जोधपुर पहुंचा है।

जागरण संवाददाता, जोधपुर। 11 साल बाद पुत्र नारायण साईं की पिता आसाराम से जोधपुर में मुलाकात हुई है। इस दौरान नारायण साईं फूट-फूटकर रोता दिखा। पिता-पुत्र की इस मुलाकात में दोनो की आंखों में आंसू दिखे। उनमें लंबी बातचीत भी हुई। दोनों ही यौन शोषण के मामले में सजा काट रहे हैं। ऐसे में बाप बेटे की मुलाकात चर्चा का विषय है।
गुजरात में आजीवन कारावास की सजा काट रहा नारायण साईं
गुजरात हाईकोर्ट से पांच दिन की पेरोल लेकर जोधपुर पहुंचा है। यहां पाल रोड स्थित आसाराम के आश्रम में आसाराम और नारायण साईं की गुरुवार और फिर शुक्रवार दोनों दिन मुलाकात हुई।
बता दें कि आसाराम पिछले पांच महीने से उपचार के लिए अंतरिम जमानत पर है। सेंट्रल जेल से बाहर अपने आश्रम में उपचार करवा रहा है। कड़ी सुरक्षा के साथ नारायण साईं को भी जोधपुर लाया गया है। इनमें आठ चालानी गार्ड के साथ दो पुलिस के अधिकारी भी हैं।
नारायण साईं से मिलने वाले लोग पहुंचे आश्रम
कोर्ट की जमानत शर्तों के अनुसार नारायण साईं को पैरोल में होने वाले सभी आवश्यक खर्च स्वयं वहन करने पड़ेंगे। मुलाकात के बाद उसे वापस सूरत ले जाया जाएगा। जोधपुर में आसाराम के समर्थकों और नारायण साईं से मिलने वाले अन्य लोग भी बड़ी संख्या में पाल आश्रम पहुंचे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।