Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजमेर में छात्रसंघ चुनाव पर बवाल, भूख हड़ताल कर रहे छात्र नेता लक्की जैन को हिरासत में लिया; गेट लॉक करने का आरोप

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 01:22 PM (IST)

    अजमेर में छात्रसंघ चुनाव रद्द होने के विरोध में एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आंदोलन जारी है। पुलिस ने भूख हड़ताल पर बैठे छात्र नेता लक्की जैन को हिरासत में लिया है जिन पर कॉलेज के मुख्य द्वार पर ताला लगाने का आरोप है। लक्की जैन का कहना है कि उन्होंने...

    Hero Image
    राजस्थान छात्रसंघ चुनाव की मांग पर अड़े छात्र नेता गिरफ्तार, अजमेर में NSUI का प्रदर्शन जारी

    जागरण टीम, अजमेर। राजस्‍थान में छात्रसंघ चुनाव नहीं कराए जाने के विरोध में एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का पिछले दो दिन से अजमेर में आंदोलन जारी है। अजमेर पुलिस ने शुक्रवार को सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में पिछले दो दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे छात्र नेता लक्की जैन को धरना स्थल से हिरासत में ले लिया। उन्हें क्लॉक टावर थाना पुलिस वाहन में बैठाकर ले जाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्र नेता लक्की जैन पर आरोप है कि उन्‍होंने पिछली रात महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया था।

    वहीं छात्र नेता लक्की जैन का कहना है कि उन्‍होंने पहले राजस्‍थान में छात्रसंघ चुनाव कराने को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से लेकर विधायक और प्रशासन को पत्र पहुंचाया। सीएम से लेकर विधायक और प्रशासन तक कहीं से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला, जिसके बाद उन्‍होंने शांतिपूर्ण तरीके से भूख हड़ताल शुरू की।

    छात्र नेता का आरोप- आंदोलन दबाने की कोशिश 

    छात्र नेता का कहना है कि न्रशासन की ओर से आंदोलन को दबाने के लिए दमनकारी कदम उठाए जा रहे हैं। पहले कॉलेज प्राचार्य ने बिजली काटकर मानसिक दबाव बनाने की कोशिश की। इसके बाद भी कॉलेज परिसर के बाहर टेंट लगाकर शांतिपूर्ण धरना देने में भी बार-बार बाधा डाली गई।

    छात्र नेता ने आगे कहा कि आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण और छात्र हित में है, जिसका उद्देश्य छात्रसंघ चुनाव की बहाली सुनिश्चित करना है। प्रशासन को चाहिए कि मांगों को गंभीरता से सुने और दबाने के बजाय संवाद व समाधान का रास्ता अपनाए। गिरफ्तारी के समय मौके पर कई नेता मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें- JNUSU Election Result: जेएनयू में फिर लहराया वाम दलों का परचम, ABVP ने 10 साल बाद लगाई लेफ्ट के गढ़ में सेंध