Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कांग्रेस के शासन में हनुमान चालीसा पढ़ना, भगवा लहराना और भगवा फहराना अपराध है तो यह हमारा दुर्भाग्य हैः पूनियां

    By Priti JhaEdited By:
    Updated: Thu, 05 May 2022 02:07 PM (IST)

    भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि मुख्यमंत्री को जोधपुर आना चाहिए था लेकिन उनको कांग्रेस के चिंतन शिविर की चिंता ज्यादा है। जोधपुर शहर के लोगों की सुरक्षा की चिंता नहीं। भाजपा परिवार पीडितों के साथ मजबूती से खडा है बहुसंख्यकों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किये जाएंगे।

    Hero Image
    भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि मुख्यमंत्री को जोधपुर आना चाहिए था।

    जोधपुर, संवाद सूत्र । भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने जोधपुर पहुंचकर हिंसा पीडितों से मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछी, पार्टी पदाधिकारियों को पीडितों की मदद करने के लिए निर्देशित किया और पुलिस प्रशासन से लोगों की सुरक्षा सुनिश्चत करने के संबंध में वार्ता की। पूनियां ने जोधपुर शहर के जालोरी गेट इलाके व वहां के अस्पतालों में पहुंचकर हिंसा पीडितों से मुलाकात कर उनका मनोबल बढ़ाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि भाजपा परिवार पीडितों के साथ मजबूती से खडा है, बहुसंख्यकों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किये जाएंगे, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस बात को सुनिश्चित करें कि कांग्रेस के शासन में बहुसंख्यकों व आमजन की सुरक्षा सुनिश्चत हो। जोधपुर की इस घटना में निर्दोष लोगों को पकड़ लिया गया, जिनका कोई कन्सर्न नहीं था, यदि हनुमान चालीसा पढ़ना अपराध है तो मुझे लगता है कि यह हमारा दुर्भाग्य है। भगवा लहराना और भगवा फहराना अपराध है तो भी तकलीफ की बात है, अपने घर के बाहर यदि लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन अपराध है तो हम कौन से लोकतंत्र की बात करते हैं।

    पूनियां ने जोधपुर सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता में कहा कि, मुख्यमंत्री के गृहक्षेत्र में गंभीर घटना हो जाए, जो दृश्य दिखा वह हृदयविदारक है, जो घटनाएं सुनीं, वो लगता नहीं है कि मुख्यमंत्री के क्षेत्र में इस तरीके से जनसुरक्षा को सीध-सीधे चुनौती मिलती है। राजस्थान में जो दृश्य बना उसमें एक बात समझ में आती है कि मुख्यमंत्री 24 घंटे के सियासी व्यक्ति हैं, उन पर रिसर्च की जा सकती है कि 365 दिन 24 घंटे केवल सियासी रोटियां कैसे सेकी जाती हैं, उनका सियासी चश्मा वैसी ही क्यों होता है, लेकिन एंटी इंकंबेन्सी को रोकने के लिए मुददों को डायवर्ट कैसे किया जाए, वो आरोप भाजपा पर लगाते हैं, जोधपुर के पूरे घटनाक्रम में कांग्रेस सरकार व मुख्यमंत्री स्वयं खुद दोषी हैं, जिन लोगों का वो संरक्षण करते हैं वोटबैंक की राजनीति के नाम पर तुष्टीकरण के नाम पर संरक्षण अराजक तत्वों को दे रहे हैं।