राजस्थान इलेक्टोरल रोल सुपरवाइजर की सीने में दर्द के बाद मौत, परिवार ने काम के दबाव का आरोप लगाया
राजस्थान के करौली में इलेक्टोरल रोल के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) में लगे एक सुपरवाइज़र की सीने में दर्द से मौत हो गई। परिवार ने काम के दबाव का आरोप लगाया है। मृतक, संतराम सैनी, एक स्कूल लेक्चरर थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन परिवार ने अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान में इलेक्टोरल रोल के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) में लगे एक सुपरवाइज़र की करौली में सीने में दर्द की शिकायत के बाद मौत हो गई। परिवार वालों ने आरोप लगाया कि चल रहे अभियान के कारण वह बहुत ज्यादा दबाव में थे।
पुलिस ने बताया कि हिंडौन के 'पीएम श्री गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल' में SIR सुपरवाइजर के तौर पर तैनात स्कूल लेक्चरर संतराम सैनी (45) ने बुधवार रात करसूली गांव में अपने घर पर अचानक सीने में दर्द की शिकायत की और थोड़ी देर बाद गिर पड़े।
सैनी के परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि SIR से जुड़े काम के बोझ और अधिकारियों के दबाव के कारण वह बहुत ज़्यादा मानसिक तनाव में थे। उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्हें हाल ही में इस काम से जुड़ा एक नोटिस मिला था और वह पिछले कई दिनों से बहुत ज़्यादा शांत थे।
सदर पुलिस स्टेशन के ASI शिव लाल मीणा ने कहा कि परिवार ने कोई फॉर्मल शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में ज़िला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम किया गया, जिसके बाद गुरुवार को बॉडी परिवार को सौंप दी गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।