Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लापता नाबालिगों का पता लगाने पर फेल हुई पुलिस तो हाईकोर्ट ने लगाई फटकार, SP को थाने में बैठने का आदेश

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 10:28 PM (IST)

    राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) ने नाबालिग बच्चियों के गायब होने के मामलों में सख्ती दिखाई है। अदालत ने चार जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि वे रोजाना एक घंटा उन थानों में बैठें जहां से ये बच्चियां गायब हुई हैं। जस्टिस इंद्रजीत सिंह और भुवन गोयल की खंडपीठ ने पुलिस के प्रयासों पर असंतोष व्यक्त किया है।

    Hero Image
    लापता नाबालिग बच्चियों की तलाश के लिए एसपी को थाने में बैठने का आदेश

    जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने चार जिलों के पुलिस अधीक्षकों से कहा है कि उन्हें रोज एक घंटा उन थानों में बैठना होगा, जहां से नाबालिग बच्चियां गायब हुई हैं। अदालत ने नाबालिग लड़कियों के परिजनों की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाबालिग बच्चियों को नहीं खोजा जा सका 

    जस्टिस इंद्रजीत सिंह और भुवन गोयल की खंडपीठ ने कहा कि हम पुलिस के प्रयासों से संतुष्ट नहीं हैं। इन मामलों में डीजीपी से लेकर पुलिस कमिश्नर भी पेश हो चुके हैं, लेकिन नाबालिग बच्चियों को नहीं खोजा जा सका है।

    कोर्ट ने जयपुर डीसीपी नार्थ को रामगंज थाने, डीसीपी वेस्ट को मुरलीपुरा थाने, कोटपूतली-बहरोड़ एसपी को हरसोरा थाने और डीग एसपी को डीग थाने में रोज एक घंटा बैठ कर तलाशी अभियान की निगरानी के निर्देश दिए हैं।

    यह भी पढ़ें- पूर्णिया के रेड लाइट एरिया में छापा, 5 महिलाएं और 9 पुरुष ग्राहक गिरफ्तार; भारी मात्रा में मिली गर्भ निरोधक गोलियां