Rajasthan: जालौर से जुड़ रहे पेपर लीक के तार, जिले के 1000 लोग गिरोह से जुड़े; अब तक कई गिरफ्तार
राजस्थान में होने वाली परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक मामले में बड़ा अपडेट आया है। इस पेपर लीक के तार जालौर जिले से जुड़ रहे हैं। उल्लेखनीय है पेपर लीक मामले में गिरफ्तार राजस्थान लोक सेवा आयोग का पूर्व सदस्य बाबूलाल कटारा भी जालौर का ही निवासी है। बताया जा रहा है कि जालौर के करीब 1000 लोग गिरोह से जुड़े हैं।

जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान में सब इंस्पेक्टर (एसआई), वन रक्षक, जेल प्रहरी और कनिष्ठ अभियंता परीक्षा के पेपर लीक एवं डमी कैंडिडेट बिठाने के मामले में गिरोह का बड़ा कनेक्शन जालौर जिले से निकला है।
एसओजी के अतिरिक्त महानिदेशक वीके सिंह ने कहा कि पेपर लीक मामले में अब तक गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में सामने आया है कि अकेले जालौर जिले में करीब एक हजार लोग ऐसे हैं, जो पेपर लीक करने वाले गिरोह से जुड़े हुए हैं।
अब तक करीब 300 लोग गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि सभी को जांच के दायरे में लिया गया है और उन्हें कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है। उल्लेखनीय है पेपर लीक मामले में गिरफ्तार राजस्थान लोक सेवा आयोग का पूर्व सदस्य बाबूलाल कटारा भी जालौर का ही निवासी है।
एसओजी अब तक करीब तीन सौ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। सबसे ज्यादा एक सौ से अधिक गिरफ्तारियां एसआई भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में हुई है। लीक पेपर से एसआई बनने वाले 50 युवाओं को नौकरी से बर्खास्त भी किया जा चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।