Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जोधपुर मंडल पर बेटिकट 24 हजार यात्रियों से 1 करोड़ रुपए की वसूली, टिकट जांच अभियान के तहत मिली सफलता

    By Jagran NewsEdited By: Ashisha Singh Rajput
    Updated: Tue, 11 Jul 2023 11:27 PM (IST)

    सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि डीआरएम पंकज कुमार सिंह के निर्देशानुसार जोधपुर मंडल पर चलाए जा रहे सघन टिकट जांच अभियान के दौरान जून में बिना टिकट अनियमित यात्राबिना बुक सामान के साथ यात्रा सहित कुल 24 हजार 308 मामले पकड़े गए जिनसे रेलवे ने एक करोड़ 5 लाख 73 हजार 121 रुपए का उल्लेखनीय राजस्व वसूल किया है।

    Hero Image
    टिकट चेकिंग मद से लगातार दूसरे माह एक करोड़ से भी अधिक की वसूली

    जोधपुर, जागरण ब्यूरो। उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर टिकट चेकिंग स्टाफ ने टिकट चेकिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बिना टिकट यात्रियों से लगातार दूसरे माह भी एक करोड़ से भी अधिक राजस्व वसूल करने में सफलता अर्जित की है। इससे पहले मई में भी जोधपुर मंडल पर बेटिकट यात्रियों से रेलवे ने एक करोड़ दस लाख रुपए का राजस्व वसूल किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने दी जानकारी

    सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि डीआरएम पंकज कुमार सिंह के निर्देशानुसार जोधपुर मंडल पर चलाए जा रहे सघन टिकट जांच अभियान के दौरान जून में बिना टिकट, अनियमित यात्रा,बिना बुक सामान के साथ यात्रा सहित कुल 24 हजार 308 मामले पकड़े गए जिनसे रेलवे ने एक करोड़ 5 लाख 73 हजार 121 रुपए का उल्लेखनीय राजस्व वसूल किया है।

    ट्रेनों में औचक की गई जांच : खेड़ा

    खेड़ा ने बताया कि टिकट चेकिंग स्टाफ को अलग - अलग समूह बनाकर विभिन्न रेल खंडों में सघन टिकट जांच के लिए भेजा गया व ट्रेनों में औचक जांच की गई। इसके अतिरिक्त जोधपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर भी सघन टिकट जांच की गई थी। खेड़ा ने बताया कि मई व जून में ग्रीष्मकालीन अवकाश होने के कारण रेलवे को ट्रेनों में आशानुरूप ज्यादा ट्रैफिक मिला।

    अभियान के दौरान मंडल के लूणी, समदड़ी,भीलड़ी, बाड़मेर,पाली,फलोदी, जैसलमेर, मेड़ता रोड, नागौर, बीकानेर, डेगाना, रतनगढ़ व फुलेरा सेक्शन में टिकट चेकिंग की गई, जिससे उल्लेखनीय राजस्व वसूल करने में सफलता मिली।

    बिना टिकट व अनियमित यात्रा के 23 हजार से भी अधिक मामले

    जोधपुर मंडल पर जून में टिकट जांच के दौरान बिना टिकट पाए गए 15 हजार 538 मामलों से किराया व जुर्माना सहित 68.33 लाख,अनियमित यात्रा के साढ़े सात हजार मामलों से 36.94 लाख व बिना बुक लगेज के 11 मामलों से 9 हजार 500 रुपए वसूल किए गए।

    गंदगी फैलाते 1135 यात्री भी पकड़े

    जोधपुर मंडल पर सघन टिकट जांच अभियान के दौरान ट्रेनों व प्लेटफॉर्म पर कचरा फैलाने पर 1135 यात्रियों से रेलवे ने 1.47 लाख रुपए तथा धूम्रपान करते पकड़े जाने पर 66 यात्रियों से 13 हजार 300 रुपए का जुर्माना वसूला।