Rajasthan: बच्चों के खेलने वाले मनोरंजन नोटों की गड्डी में असली नोट फंसाकर करते थे ठगी, तीन गिरफ्तार
राजस्थान के अलवर में पुलिस ने एक करोड़ रुपये के नकली मनोरंजन बैंक नोटों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपित लोगों को अपने जाल में फंसाकर नोटों को पांच गुना करने का झांसा देते थे। वे अपने नकली नोटों को सेकेंड करेंसी बताकर दावा करते थे कि बाजार में आसानी से चलेंगे। ठगी के शिकार एक व्यक्ति ने 10 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के अलवर में पुलिस ने एक करोड़ रुपये के नकली मनोरंजन बैंक नोटों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपित लोगों को अपने जाल में फंसाकर नोटों को पांच गुना करने का झांसा देते थे। वे अपने नकली नोटों को सेकेंड करेंसी बताकर दावा करते थे कि बाजार में आसानी से चलेंगे।
आधा दर्जन लोगों को ठग चुके हैं
आरोपितों ने गड्डी में ऊपर और नीचे कुछ असली नोट रखकर बीच में नकली मनोरंजन बैंक नोट रख देते थे। अब तक ये आधा दर्जन लोगों को ठग चुके हैं। अलवर पुलिस ने बताया कि ठगी के शिकार एक व्यक्ति ने 10 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
शिकायत के अनुसार, आरोपितों ने उसे दो लाख रुपये के बदले 10 लाख के नकली नोट दिए थे। पुलिस ने प्रकाश, नवीन कुमार और जमशेद को गिरफ्तार किया है। जाँच जारी है।
मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरा
राजस्थान के दौसा-गंगापुर रेलमार्ग पर लालसोट रेलवे स्टेशन के निकट शुक्रवार देर रात एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया । दरअसल,देर रात मालगाड़ी के सामने रेलवे ट्रैक (पटरी ) पर अचानक एक सांड आ गया। लोको पायलट ने आपातकालीन ब्रेक लगाए तो इंजन के पीछे की पहली रैक पटरी से उतर गई।
हादसे की सूचना मिलते ही उत्तर-पश्चिम रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक विकास कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पूरी रात रेलवे कर्मचारी टै्रक को ठीक करने में जुटे रहे। शनिवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे ट्रैक ठीक हुआ तो रेलों का आवागमन शुरू हो सका।
मालगाड़ी को शनिवार सुबह सात बजे रवाना किया गया
रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि ऑटोमोबाइल पाट्र्स से भरी मालगाड़ी गंगापुर सिटी की ओर से दौसा जा रही थी। इसी दौरान हादसा हो गया। मालगाड़ी को शनिवार सुबह सात बजे रवाना किया गया ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।