Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: रणथंभौर टाइगर रिजर्व से गायब हुआ बाघ टी-74, पिछले साल 16 जून को दिखा था आखिरी बार

    By Jagran NewsEdited By: Versha Singh
    Updated: Thu, 11 May 2023 12:35 PM (IST)

    राजस्थान के सवाईमाधोपुर में स्थित रणथंभौर टाइगर रिजर्व से अब बाघ टी-74 लापता हो गया है। 16 जून 2022 को उसे आखिरी बार देखा गया था। इसके बाद से बाघ नजर नहीं आया है। फिलहाल बाघ को ट्रेस किया जा रहा है।

    Hero Image
    रणथंभौर टाइगर रिजर्व से गायब हुआ बाघ टी-74

    जागरण संवाददाताज, जयपुर। राजस्थान के सवाईमाधोपुर में स्थित रणथंभौर टाइगर रिजर्व से अब बाघ टी-74 लापता हो गया है। इस बाघ को टेडी बीयर के नाम से भी पहचाना जाता है। बाघ को खोजने के लिए वन विभाग की ओर से एख विशेष टीम का गठन किया जा रहा है। कैमरों के माध्यम से निगरानी भी की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बाघ टी-74 रणथंभौर के गिलाई सागर इलाके में कुछ दिन तक रहा था। जिसके बाद वह खंडार के तारागढ़ दुर्ग वनक्षेत्र की ओर चला गया था। 16 जून 2022 को उसे आखिरी बार देखा गया था। इसके बाद से बाघ नजर नहीं आया है।

    बता दें कि पिछले 2 साल में रणथंभौर से बाघिन टी-39 नूर के दो शावक, बाघिन-138, बाघ टी-3, बाघिन टी-99 के दो शावक, टी-79 का शावक, युवा बाघ टी-131, बाघ टी-38 भी लापता हो चुके हैं। जिसके बाद अब बाघ टी-74 टेडी बीयर भी लापता हो गया है। बाघ टी-74 की उम्र करीब 11 साल है। क्षेत्रीय वन अधिकारी विष्णु गुप्ता ने माना की टी-74 कई दिनों से नजर नहीं आ रहा है। बाघ की ट्रेकिंग कराई जा रही है।