Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान: पानी भरी खदान में मिले मां-बेटी के शव, 5 दिन पुरानी है लाश; जांच में जुटी पुलिस

    Updated: Thu, 01 May 2025 03:56 PM (IST)

    बूंदी जिले के एक गांव में पानी से भरी खदान से एक महिला और उसकी 14 महीने की बेटी के शव बरामद किए गए पुलिस ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी है। पुलिस ने बत ...और पढ़ें

    Hero Image
    पानी भरी खदान में मिले मां-बेटी के शव

    पीटीआई, कोटा। राजस्थान के कोटा शहर से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। बूंदी जिले के एक गांव में पानी से भरी खदान से एक महिला और उसकी 14 महीने की बेटी के शव बरामद किए गए, पुलिस ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी है। पुलिस ने बताया यह आत्महत्या का मामला हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक, कैलाश ने 24 अप्रैल को अपनी पत्नी विनीता (28) और बेटी रिया की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अपनी शिकायत में कैलाश ने कहा कि वह और उसकी पत्नी गरदा गांव में एक खदान में मजदूर के रूप में काम करते थे।

    पांच से छह दिन पुराना है शव

    नमाना थाने के एसएचओ धर्माराम जाट ने कहा कि विनीता 24 अप्रैल को मामूली घरेलू विवाद के बाद अपनी बेटी के साथ घर से चली गई और वापस नहीं लौटी। बुधवार शाम को पुलिस ने पानी से भरी खदान से विनीता और उसकी बेटी का शव बरामद किया। एसएचओ ने कहा कि पहली बार में देखकर ऐसा लग रहा है कि शव करीब पांच से छह दिन पुराने हैं। 

    यह भी पढ़ें: जोधपुर में नकली नोटों का भंडाफोड़, 7.50 लाख रुपये बरामद; दो गिरफ्तार