उदयपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक में पीछे से जा भिड़ी तेज रफ्तार कार; गुजरात के बिजनेसमैन सहित दो की मौत
Udaipur Road Accident उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें गुजरात के एक बर्तन व्यवसायी ओमप्रकाश मूंदड़ा और उनके ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पत्नी कैलाश देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसा टीडी-बारापाल के पास हुआ जब उनकी कार तेज रफ्तार में ट्रक से टकरा गई।

जेएनएन, उदयपुर। Udaipur Road Accident: राजस्थान के उदयपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर गुरुवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस घटना में गुजरात के एक बिजनेसमैन सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसा सुबह करीब साढ़े पांच बजे टीडी-बारापाल के पास हुआ। पुलिस ने इस घटना को लेकर बताया कि मृतक ओमप्रकाश मूंदड़ा (70) नडियाद (गुजरात) के रहने वाले थे। वह एक बर्तन के व्यवसायी थे।
चित्तौड़गढ़ में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था परिवार
बताया जा रहा है कि वे अपनी पत्नी कैलाश देवी और ड्राइवर दीपक के साथ कार से चित्तौड़गढ़ में एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में उनकी कार तेज रफ्तार में ट्रक में पीछे से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और बिजनेसमैन व ड्राइवर कार में फंस गए।
घटना के बार में गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र के सीआई दिलीप सिंह ने बताया कि ओमप्रकाश मूंदड़ा और ड्राइवर दीपक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कार की पिछली सीट पर बैठी कैलाश देवी घायल हो गईं, लेकिन उनकी हालत खतरे से बाहर है।
पुलिस ने ट्रक को किया जब्त
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और कार में फंसे लोगों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। शवों को एंबुलेंस से एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी भिजवाया गया। हादसे के बाद ट्रक को जब्त कर लिया गया है।
घटना की सूचना पर मृतक के दामाद पंकज तोषनीवाल और बेटी मौके पर पहुंचे। पंकज ने बताया कि सास-ससुर चित्तौड़गढ़ में एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।