Rajasthan: सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा पेपर लीक कांड, उदयपुर के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी और बेटा गिरफ्तार
राजस्थान सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के पेपर लीक मामले में एसओजी ने उदयपुर के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी बुद्धिसागर उपाध्याय और उनके बेटे आदित्य उपाध्याय को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला कि दोनों पेपर लीक रैकेट में शामिल थे और अनियमितताओं में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी। प्रारंभिक पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं जिनकी जांच जारी है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान की बहुचर्चित सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा-2021 के पेपर लीक मामले में शनिवार को एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उदयपुर के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी बुद्धिसागर उपाध्याय और उनके बेटे आदित्य उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया है।
हुए कई चौंकाने वाले खुलासे
एसओजी की जांच में सामने आया कि दोनों पेपर लीक रैकेट से जुड़े हुए थे और परीक्षा में अनियमितताओं को अंजाम देने में इनकी भूमिका अहम रही। प्रारंभिक पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे भी सामने आए हैं, जिनकी पुष्टि के लिए एसओजी की टीम आगे की जांच में जुटी हुई है।
इस गिरफ्तारी से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार अधिकारी बुद्धिसागर उपाध्याय ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए बेटे आदित्य के माध्यम से पूरे रैकेट को संचालित करने में मदद की थी।
हो सकती है और भी गिरफ्तारियां
एसओजी अब मामले से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है और जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। इससे पहले भी इसी मामले में कई बड़े नाम सामने आ चुके हैं, लेकिन जिला स्तर के ऐसे वरिष्ठ अधिकारी की गिरफ्तारी अब तक की सबसे महत्वपूर्ण कार्रवाई मानी जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।