Aja Ekadashi की शाम को तुलसी के पास जरूर करें ये काम, विष्णु जी के साथ मिलेगी मां लक्ष्मी की कृपा
एकादशी की तिथि भगवान विष्णु के साथ-साथ मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्ति के लिए भी खास माना गया है। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार धन की देवी लक्ष्मी का संबंध तुलसी से माना गया है। ऐसे में आप एकादशी के दिन ये काम जरूर करें ताकि आपको सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिल सके।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष में आने वाली एकादशी पर अजा एकादशी का व्रत किया जाता है। एकादशी के दिन तुलसी का महत्व और भी बढ़ जाता है, क्योंकि तुलसी भगवान विष्णु को अति प्रिय मानी गई है। ऐसे में यदि आप अजा एकादशी की शाम को तुलसी के पास से कार्य करते हैं, तो इससे आपको प्रभु श्रीहरि की कृपा की प्राप्ति हो सकती है।
जरूर करें ये काम
अजा एकादशी के दिन सूर्यास्त के बाद तुलसी के पास शुद्ध देसी घी का दीपक जरूर जलाएं। इसके बाद तुलसी की 7 बार परिक्रमा करें और इस मंत्र का जप करें -
श्रीर्महालक्ष्मीर्विद्याविद्या यशस्विनी। धर्म्या धर्मानना देवी देवीदेवमन: प्रिया।।
लभते सुतरां भक्तिमन्ते विष्णुपदं लभेत्। तुलसी भूर्महालक्ष्मी: पद्मिनी श्रीर्हरप्रिया।।
ऐसा करने से साधक को भगवान विष्णु के साथ-साथ मां लक्ष्मी की कृपा की भी प्राप्ति होती है, जिससे धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलता है।
जरूर ध्यान रखें ये बातें
एकादशी या किसी भी सामान्य दिन तुलसी के समक्ष दीपक जलाने का सबसे अच्छा समय सूर्यास्त माना जाता है। इस बात का ध्यान रखें कि तुलसी के पास हमेशा घी का दीपक ही जलाना चाहिए। लेकिन एकादशी के दिन तुलसी में जल देने या तुलसी के पत्ते उतारने से बचना चाहिए।
मिलते हैं ये लाभ
एकादशी पर तुलसी के सामने दीपक जलाने से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और साधक को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं। साथ ही इससे घर में मौजूद वास्तु दोषों को दूर करने में भी मदद मिलती है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है और खुशहाली बनी रहती है।
मिलेगी प्रभु श्रीहरि की कृपा
भगवान विष्णु को तुलसी अति प्रिय है और तुलसी के बिना उनका भोग अधूरा माना जाता है। ऐसे में एकादशी के दिन प्रभु श्रीहरि के भोग में तुलसीदल जरूर अर्पित करने चाहिए। लेकिन साथ ही इस बात का ध्यान भी जरूर रखें कि एकादशी के दिन तुलसी के पत्ते न तोड़ें। ऐसे में आप एक दिन पहले भी तुलसी के पत्ते उतारकर रख सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Aaj ka Panchang 19 August 2025: अजा एकादशी पर बन रहे कई मंगलकारी योग, पढ़ें दैनिक पंचांग
यह भी पढ़ें- Aja Ekadashi Vrat Katha: सभी पापों से चाहते हैं छुटकारा, तो अजा एकादशी के दिन करें इस कथा का पाठ
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।