Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dev Uthani Ekadashi 2025: देवउठनी एकादशी पर चाहिए श्रीविष्णु की कृपा, तो इन शक्तिशाली मंत्रों के जाप से होगी मनचाही मुराद पूरी

    Updated: Thu, 30 Oct 2025 04:30 PM (IST)

    कार्तिक का महीना (Dev Uthani Ekadashi 2025) बेहद खास होता है। इस महीने के अंत या शुक्ल पक्ष में देवउठनी एकादशी मनाई जाती है। इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की भक्ति भाव से पूजा की जाती है। एकादशी के दिन दान करने से साधक पर लक्ष्मी नारायण जी की कृपा बरसती है।

    Hero Image

    Dev Uthani Ekadashi 2025: देवउठनी एकादशी का धार्मिक महत्व

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। वैदिक पंचांग के अनुसार, शनिवार 01 नवंबर को देवउठनी एकादशी है। यह पर्व हर साल कार्तिक माह में मनाया जाता है। एकादशी तिथि पर साधक प्रातः काल से लक्ष्मी नारायण जी की भक्ति भाव से पूजा करते हैं। साथ ही मंदिरों में लक्ष्मी नारायण की विशेष पूजा की जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    lord vishnu  - 2025-04-14T151330_026

    सनातन शास्त्रों में निहित है कि कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के दिन भगवान विष्णु क्षीर सागर में योगनिद्रा से जागृत होते हैं। इस शुभ अवसर पर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की भक्ति भाव से पूजा की जाती है। लक्ष्मी नारायण जी की पूजा करने से व्यक्ति को स्वर्ग समान सुखों की प्राप्ति होती है। अगर आप भी श्रीहरि विष्णु की कृपा पाना चाहते हैं, तो देवउठनी एकादशी के दिन भक्ति भाव से लक्ष्मी नारायण जी की पूजा करें। साथ ही पूजा के समय राशि अनुसार मंत्र जप करें।

    राशि अनुसार मंत्र जप

    • मेष राशि के जातक देवउठनी एकादशी पर पूजा के समय 'ऊँ श्री प्रकटाय नम: और ऊँ वरलक्ष्म्यै नमः' मंत्र का जप करें।
    • वृषभ राशि के जातक करियर में सफलता के लिए 'ॐ उग्रसिंहाय नमः और ऊँ रमायै नमः' मंत्र का जप करें।
    • मिथुन राशि के जातक कारोबार में उन्नति के लिए 'ॐ रौद्राय नमः और ऊँ वसुप्रदायै नमः ' मंत्र का जप करें।
    • कर्क राशि के जातक मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए 'ॐ चक्रिणे नमः और ऊँ करुणायै नमः ' मंत्र का जप करें।
    • सिंह राशि के जातक विष्णु जी की कृपा पाने के लिए 'ॐ अघोराय नमः और ॐ विद्यायै नमः ' मंत्र का जप करें।
    • कन्या राशि के जातक भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए 'ॐ महाप्रभवे नमः और ॐ महामायायै नमः ' मंत्र का जप करें।
    • तुला राशि के जातक देवउठनी एकादशी के दिन 'ॐ विकरालाय नमः और ॐ महालक्ष्म्यै नमः' मंत्र का जप करें।
    • वृश्चिक राशि के जातक मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए 'ॐ अक्षराय नमः और ऊँ पद्मायै नमः ' मंत्र का जप करें।
    • धनु राशि के जातक करियर में नया मुकाम पाने के लिए 'ॐ वज्रनखाय नमः और ऊँ सुधायै नमः' मंत्र का जप करें।
    • मकर राशि के जातक मनचाहा वरदान पाने के लिए 'ॐ महात्मने नमः और ऊँ लक्ष्म्यै नमः' मंत्र का जप करें।
    • कुंभ राशि के जातक कारोबार में तरक्की पाने के लिए 'ॐ महाकायाय नमः और ऊँ वसुधायै नमः' मंत्र का जप करें।
    • मीन राशि के जातक देवउठनी एकादशी के दिन पूजा के समय 'ॐ निर्गुणाय नमः और ऊँ कमलायै नमः' मंत्र का जप करें।

    यह भी पढ़ें- Dev Uthani Ekadashi 2025: देवउठनी एकादशी पर इन कार्यों से बनी रहेगी प्रभु श्रीहरि की कृपा

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।