Shattila Ekadashi पर 3 राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, इन्वेस्टमेंट में मिलेगा फायदा
हर माह के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर व्रत करने का विधान है। धार्मिक मान्यता है कि इस व्रत को करने से जीवन के पाप से छुटकारा मिलता है। हर साल माघ के कृष्ण पक्ष में षटतिला एकादशी (Shattila Ekadashi 2025) मनाई जाती है। इस बार षटतिला एकादशी से कुछ राशियों की किस्मत चमकने वाली है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। षटतिला एकादशी को भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शुभ माना जाता है। पंचांग के अनुसार, माघ माह की षटतिला एकादशी व्रत आज यानी 25 जनवरी (Shattila Ekadashi 2025 Date) को किया जा रहा है। इस शुभ तिथि पर लोग भगवन विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करते हैं। साथ ही जीवन में शांति की प्राप्ति के लिए श्रीहरि से कामना करते हैं। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन उपासना करने से मन शांत होता है। साथ ही जीवन के सफलता के नए रास्ते खुलते हैं।
पंचांग के अनुसार, षटतिला एकादशी के दिन ध्रुव और व्याघात योग बन रहे है। ऐसे में 3 राशि के जातकों की किस्मत चमकेगी। साथ ही जीवन में कई तरह के शुभ परिणाम मिलेंगे। ऐसे में आइए जानते हैं कि षटतिला एकादशी से किन राशि के लोगों को लाभ मिलेगा।
मेष (Aries)
षटतिला एकादशी पर बन रहे ध्रुव और व्याघात योग से मेष राशि के लोगों के जीवन में खुशियों का आगमन होगा। कर्ज की समस्या से छुटकारा मिलेगा। इसके अलावा लंबे समय से जॉब की तलाश कर रहे लोगों को नौकरी को लेकर खुशखबरी मिलेगी। वैवाहिक जीवन में मतभेद दूर होंगे। रिश्ते मजबूत होंगे।
यह भी पढ़ें: Shattila Ekadashi 2025 Date: 24 या 25 जनवरी, कब है षटतिला एकादशी? यहां जानें सही डेट और पूजा टाइम
कर्क (Cancer)
इसके अलावा कर्क राशि के लोगों की किस्मत चमकने वाली है। जॉब मिलने में हो रही देरी खत्म होगी, जिससे आपका मन खुशियों से भर जाएगा। साथ ही लव लाइफ की समस्या दूर होगी। रिश्ते में मिठास आएगी। किसी चीज में इन्वेस्टमेंट करने से लाभ मिलेगा।
धनु (Sagittarius)
षटतिला एकादशी के दिन धनु राशि के लोगों पर शुभ प्रभाव पड़ेगा। जगत के पालनहार भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। पार्टनर से वाद-वाद की समस्या दूर होगी। साथ ही रिश्ते मजबूत होंगे।
करें ये उपाय
- यदि आप सुख-समृद्धि में वृद्धि पाना चाहते हैं, तो षटतिला एकादशी के दिन तुलसी दल पर श्रीहरि लिखकर भगवान नारायण को चढ़ाएं । साथ ही जीवन में शांति की प्राप्ति के लिए कामना करें। ऐसा माना जाता है कि सच्चे मन से इस उपाय को करने से विष्णु जी प्रसन्न होते हैं और शुभ फल की प्राप्ति होती है।
- अगर आप आर्थिक तंगी से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो षटतिला एकादशी के दिन शुभ मुहूर्त में मां लक्ष्मी को एकाक्षी श्रीफल चढ़ाएं। मान्यता है कि इस टोटके को करने से धन से जुड़ी की समस्या दूर होती है और धन लाभ के योग बनते हैं।
यह भी पढ़ें: Shattila Ekadashi 2025 Date: कब और क्यों मनाई जाती है षटतिला एकादशी?
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।