Budh Gochar 2025: बुध गोचर से मिथुन राशि वालों को जॉब में मिलेगी सफलता, जानें बाकी राशियों का हाल
ग्रहों के राजकुमार बुध देव (Budh Gochar 2025 Effects) के राशि परिवर्तन से कर्क राशि वालों को विशेष लाभ मिल सकता है। हालांकि अहंकार और ओवर कॉन्फिडेंस से बचना होगा। इन चीजों पर आपने काबू पा लिया तो आपको सफलता निश्चित मिलेगी। चलिए ऐस्ट्रॉलाजर आनंद सागर पाठक जी (astropatri.com) से जानते हैं इस विषय में।

आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। बुधदेव, जो बुद्धि, वाणी, यात्रा और फैसलों के ग्रह हैं, 30 अगस्त 2025 को अग्नि तत्व वाली सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। इस गोचर से बुध की एनालिटिकल सोच और सिंह की क्रिएटिव, कॉन्फिडेंट और लीडरशिप वाली क्वालिटीज मिलेंगी।
इस समय बोलचाल में दम, नए इनोवेटिव आइडियाज और स्ट्रांग एक्सप्रेशन देखने को मिलेगा। जो लोग दिमाग के साथ चार्म और करिश्मा जोड़ पाएंगे, उन्हें सबसे ज्यादा फायदा होगा। चलिए जानते हैं कि बुध गोचर का समय मेष, वृषभ और मिथुन राशि के जातकों के लिए कैसा रहने वाला है।
मेष – बुध का सिंह राशि में गोचर 30 अगस्त 2025
बुध, जो आपकी तीसरी और छठे भाव के स्वामी हैं, अब आपके पांचवें भाव में प्रवेश करेंगे। इस समय आपकी क्रिएटिविटी और बुद्धि और तेज होगी। एजुकेशन, क्रिएटिव राइटिंग और स्पेक्युलेटिव गेन के मौके बनेंगे। बच्चों या छोटे भाई-बहनों को आपकी गाइडेंस की जरूरत पड़ सकती है।
ग्यारहवें भाव की दृष्टि से नेटवर्किंग और सही लोगों से जुड़ाव होगा। स्मार्ट प्लानिंग और सही बातचीत से करियर गोल्स आगे बढ़ेंगे। आपके आइडियाज पर कॉन्फिडेंस लोगों का सपोर्ट दिलाएगा। हेल्थ में सुधार होगा। रूटीन डिसिप्लिन्ड रखें। दोस्तों से ईगो क्लैश से बचें।
उपाय
- बुधवार को जरूरतमंद लोगों को हरी पत्तेदार सब्जियां दान करें।
- रोज “ॐ बुधाय नमः” का जप करें।
वृषभ – बुध का सिंह राशि में गोचर 30 अगस्त 2025
बुध, जो आपके दूसरे और पांचवें भाव के स्वामी हैं, चौथे भाव में प्रवेश करेंगे। इस समय घर, परिवार और इमोशनल सिक्योरिटी के मामले सामने आएंगे। प्रॉपर्टी, गाड़ी या फैमिली प्लान पर डिस्कशन हो सकता है।
बुध की दसवें भाव पर दृष्टि करियर को विजिबिलिटी दिलाएगी। घर से काम करना फायदे का सौदा होगा। क्रिएटिविटी से घरेलू टेंशन सॉल्व होगी। पैसों के मामले में स्ट्रॉन्ग स्ट्रैटेजी बनाएं। परिवार से झगड़े से बचें। करियर में शांत और कॉन्फिडेंस बातचीत से पहचान बनेगी।
उपाय
घर में शाम को घी का दीपक जलाएं और पूर्व दिशा में तुलसी का पौधा रखें।
मिथुन – बुध का सिंह राशि में गोचर 30 अगस्त 2025
बुध, जो आपके प्रथम और चौथे भाव के स्वामी हैं, अब तीसरे भाव में आएंगे। यह समय आपके कॉन्फिडेंस, ट्रैवल और सोशल कनेक्शन को बढ़ाएगा। लिखाई, मार्केटिंग या टीचिंग के काम में सफलता मिलेगी। भाई-बहनों से रिश्ते सुधरेंगे।
कोई नई स्किल सीख सकते हैं। नवें भाव की दृष्टि से हायर स्टडीज या स्पिरिचुअल ट्रैवल का अवसर बन सकता है। बोल्ड एक्सप्रेशन सपोर्ट दिलाएगा। ओवर-टॉकिंग या रेस्टलेसनेस से बचें। धैर्य और फोकस से फायदा होगा।
उपाय
रोज 108 बार “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” का जप करें और पक्षियों को दाना डालें।
लेखक: श्री आनंद सागर पाठक, Astropatri.com, फीडबैक हेतु संपर्क करें: hello@astropatri.com
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।