Trending

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Budh Gochar 2026: मकर राशि में बुध के गोचर से क्या होगा धनु से मीन वालों पर इसका असर?

    Updated: Sat, 17 Jan 2026 05:31 PM (IST)

    आज यानी 17 जनवरी को बुध देव मकर राशि में गोचर करने जा रहे हैं, जिसका सभी राशियों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ सकता है। यह गोचर हमें तर्कसंगत सोच, जिम्मेदार व ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    Budh Gochar 2026 जानें धनु से मीन राशि वालों पर इसका प्रभाव

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। बुध गोचर (zodiac impact astrology) करियर में तरक्की, शिक्षा और भविष्य के बड़े फैसले लेने के लिए एक शानदार समय है। हालांकि इस दौरान बातचीत थोड़ी गंभीर लग सकती है, लेकिन यही गंभीरता अंत में स्पष्टता और स्थिरता लेकर आती है। अनुशासन के साथ अपनी सोच को आगे बढ़ाना ही इस गोचर के दौरान सार्थक प्रगति सुनिश्चित करेगा।

    धनु (Sagittarius)

    Dhanu-New

    • मकर राशि में बुध का गोचर आपकी कुंडली के दूसरे भाव (धन, वाणी और परिवार) में हो रहा है। इस दौरान आपका मुख्य ध्यान पैसों से जुड़ी बातचीत और परिवार की जिम्मेदारियों पर रहेगा। आर्थिक मामलों में आप काफी प्रैक्टिकल चर्चा करेंगे। बुध की आठवें भाव पर दृष्टि होने से आपको अचानक कोई नई जानकारी मिल सकती है, लेकिन कुछ अनचाहे खर्चे भी सामने आ सकते हैं।
    • उपाय: फालतू के खर्चों पर काबू रखें। हमेशा मीठा और सच बोलने की कोशिश करें।

    मकर (Capricorn)

    Makar-New

    • बुध आपकी ही राशि यानी आपके पहले भाव (लग्न) में प्रवेश कर रहा है। यह समय आपकी बुद्धि को तेज करेगा और आपके फैसले लेने की क्षमता को बेहतर बनाएगा। खुद को अभिव्यक्त करने और नेतृत्व दिखाने के लिए यह बहुत मजबूत समय है। बुध की सातवें भाव पर दृष्टि आपकी पार्टनरशिप और व्यापारिक समझौतों पर गहरा असर डालेगी।
    • उपाय: जवाब देने से पहले दूसरों की बात ध्यान से सुनें। अपनी बात मजबूती से रखें, लेकिन स्वभाव में थोड़ी विनम्रता भी बनाए रखें।

    कुंभ (Aquarius)

    Kumbh-New

    • बुध का यह गोचर आपकी कुंडली के बारहवें भाव (व्यय और एकांत) में होगा। यह समय आत्म-चिंतन, भविष्य की योजना बनाने और पर्दे के पीछे रहकर काम करने के लिए प्रेरित करेगा। कुंभ राशि के लोग फिलहाल भाग-दौड़ के बजाय रणनीति बनाने पर ज्यादा ध्यान देंगे। बुध की छठे भाव पर दृष्टि आपको विवादों को तर्क के साथ सुलझाने में मदद करेगी।
    • उपाय: दिमाग पर बहुत ज्यादा काम का बोझ न डालें। मन की शांति के लिए ध्यान करें या डायरी लिखें।

    मीन (Pisces)

    Meen-New

    • बुध आपकी कुंडली के ग्यारहवें भाव (लाभ और मित्र) में गोचर करेगा। यह समय टीमवर्क, कम्युनिकेशन और अपने नेटवर्क के जरिए लाभ कमाने के लिए बहुत अच्छा है। सही प्लानिंग करने से आप अपने लंबे समय के लक्ष्यों को हासिल कर पाएंगे। बुध की पांचवें भाव पर दृष्टि आपकी क्रिएटिविटी और कुछ नया सीखने की क्षमता को बढ़ाएगी।
    • उपाय: अपने लक्ष्यों को बिल्कुल स्पष्ट रखें। पढ़ाई या कुछ नया सीखते समय अपना ध्यान भटकने न दें।

    यह भी पढ़ें - सुख-समृद्धि के लिए मौनी अमावस्या पर जरूर करें अपनी राशि के अनुसार दान, यहां देखें पूरी लिस्ट

    लेखक: श्री आनंद सागर पाठक (Astropatri.com)। अपनी राय या फीडबैक के लिए hello@astropatri.com पर लिखें।