Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kaudi Mata Temple: देवी के भोग से लेकर स्नान में शामिल है कौड़ी, बाबा विश्वनाथ से है संबंध

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 02:00 PM (IST)

    कौड़ी माता के मंदिर (kaudi devi mandir varanasi) काशी के खोजवा मोहल्ले में में स्थित है जो अपनी मान्यताओं को लेकर काफी प्रसिद्ध भी है। कौड़ी देवी को चोझी माता या गौरी माता के नाम से भी जाना जाता है। ऐसे में चलिए जानते हैं इस मंदिर की खासियत और इससे जुड़ी कुछ मान्यताओं के बारे में।

    Hero Image
    Kaudi Mata Temple Varanasi जानिए कौड़ी माता मंदिर के बारे में।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। कौड़ी को धन की देवी लक्ष्मी जी का प्रतीक माना गया है। लक्ष्मी जी की पूजा में कौड़ी जरूरी रूप से अर्पित की जाती है, जिससे साधक को उनका आशीर्वाद मिलता है। आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं कि जहां भक्त देवी को सोना-चांदी या धन नहीं, बल्कि कौड़ी चढ़ाते हैं। चलिए जानते हैं वाराणसी में स्थित इस अद्भुत मंदिर के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं कौड़ी देवी

    मान्यातओं के अनुसार, कौड़ी देवी को बाबा विश्वनाथ की बड़ी बहन भी माना गया है, जिस कारण इस मंदिर की मान्यता और भी बढ़ जाती है। इसके साथ ही कौड़ी देवी का संबंध दक्षिण भारत से माना गया है। जिस कारण इस मंदिर की मान्यता केवल आसपास के क्षेत्र तक सीमित नहीं है, बल्कि दूर-दूर से श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं। विशेषकर शुक्रवार के दिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है।

    वहीं प्रचलित कथा के अनुसार, कौड़ी माता को सबरी को रूप भी माना गया है। जब भगवान राम के वनवास के दौरान शबरी ने जूठे बेर खिलाए, तो बाद में उसे अपनी गलती पर पछतावा हुआ। उससे राम जी से क्षमायाचना की, जिस पर भगवान ने उसे यह वरदान दिया कि कलयुग में तुम्हारी पूजा होगी और तुम्हें कौड़ी देवी के रूप से जाना जाएगा। इसलिए तुम शिव की राजधानी काशी में जाकर वास करो।

    मंदिर की खासियत

    केवल भक्तों द्वारा ही देवी को कौड़ी अर्पित नहीं की जाती, बल्कि देवी के भोग से लेकर स्नान तक में कौड़ियों का ही इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा देवी के वस्त्रों में भी कौड़ी का इस्तेमाल किया गया है। मान्यता है कि काशी में आकर जो भी भक्त कौड़ी देवी को कौड़ी चढ़ाता है, उसे काशी दर्शन करने जितना फल मिलता है।

    काशी विश्वनाथ मंदिर

    क्या है मान्यता

    वाराणसी स्थित कौड़िया देवी (Kaudi Devi) मंदिर में देवी को मुख्य रूप से कौड़ियां अर्पित की जाती हैं। जहां भक्त अपनी मन्नत पूरी होने पर माता को कौड़ियां चढ़ाते हैं। साथ ही ऐसा भी माना जाता है कि इस मंदिर में कौड़ियों अर्पित करने से साधक को धन-समृद्धि का आशीर्वाद भी मिलता है। इसके साथ ही यह भी माना जाता है, कि जो भक्त देवी को 5 कौड़ी अर्पित करता है और उसके बाद इन कौड़ियों को अपनी घर तिजोरी या धन के स्थान पर रख देता है, उसे धन संबंधी समस्याओं से भी छुटकारा मिल सकता है।

    यह भी पढ़ें - गयाजी के इस मंदिर में जीवित व्यक्ति खुद करते हैं अपना श्राद्ध और पिंडदान, पढ़ें धार्मिक मान्यता

    यह भी पढ़ें - Seven Thakur Ji: कौन हैं वृंदावन के सात ठाकुर जी? जिनके दर्शन किए बिना अधूरी है यह धर्म यात्रा

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।