Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lete Hanuman Mandir: इस मंदिर में लेटे हुए रूप में विराजमान हैं हनुमान जी, गंगा कराती है स्नान

    Updated: Tue, 26 Mar 2024 02:19 PM (IST)

    क्या आपने कभी लेटे हुए हनुमान जी के बारे में सुना है। अगर नहीं तो आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जहां हनुमान जी मूर्ति लेटी हुई मुद्रा में मिलती है। ये मूर्ति इस मंदिर की प्रसिद्धि का कारण बनी हुई है। माना जाता है कि यह एक एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां हनुमान जी लेटे हुए रूप में मिलते हैं।

    Hero Image
    Lete Hanuman Mandir इस मंदिर में लेटे हुए रूप में विराजमान हैं हनुमान जी।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Lete Hanuman Mandir: भारत में हनुमान जी के ऐसे कई मंदिर मौजूद हैं, जिनकी लोगों के बीच विशेष आस्था बनी हुई है। ऐसा ही एक मंदिर है, प्रयागराज में संगम तट पर मौजूद है, जो हनुमान जी की मूर्ति को लेकर काफी चर्चा में रहता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्योंकि जहां अन्य मंदिरों में आपने हनुमान जी की खड़ी हुई प्रतिमा देखी होगी, वहीं इस मंदिर में हनुमान जी की लेटी हुई प्रतिमा स्थापित है। लोगों के बीच इस मंदिर की विशेष लोकप्रियता बनी हुई है। इस मंदिर को किले वाले हनुमान जी, लेटे हनुमान जी और बांध वाले हनुमान जी आदि नामों से जाना जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं इस मंदिर से जुड़ा रोचक इतिहास।

    क्या है पौराणिक कथा

    पौराणिक कथा के अनुसार, लंका पर विजय प्राप्त करने के बाद जब हनुमान जी इस स्थान से गुजर रहे थे, तो उन्होंने बहुत थकान होने लगी। तब माता सीता के कहने पर हनुमान जी ने यहां विश्राम किया था। यही कारण है कि इस स्थान पर लेटे हनुमान जी की पूजा की जाती है।

    वहीं अन्य कथा के अनुसार, सैकड़ों वर्ष पूर्व एक धनी व्यापारी हनुमान जी की इस मूर्ति को लेकर जा रहा था, तभी उसकी नाव संगम के तट पर पहुंची और हनुमान जी की मूर्ति में यहां गिर गई। व्यापारी ने हनुमान जी की मूर्ति उठाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो सका। रात में उस व्यापारी को एक सपना आया, जिसमें हनुमान जी उसे दर्शन देते हुए कहा कि वह इस संगम पर ही रहना चाहते हैं। तब व्यापारी ने इस मूर्ति को यहीं रहने दिया।

    क्या है मान्यता

    कई लोग प्रयागराज संगम के दर्शन के लिए जाते हैं। ऐसी मान्यता है कि संगम का पूरा पुण्य प्राप्त करने के लिए लेटे हुए हनुमान जी के दर्शन करना जरूरी माना जाता है। इस मंदिर में मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। माना जाता है कि जो भक्त इस मंदिर में हनुमान जी के दर्शन करने आता है, बजरंगबली उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।

    मंदिर की खास बात

    इस लेटी प्रतिमा में हनुमान जी ने अपनी एक भुजा से अहिरावण को और दूसरी भुजा से अन्य राक्षस को पकड़ा हुआ है। इस मंदिर की एक खास बात यह भी है, कि हर साल अगस्त महीने में गंगा जी मंदिर में प्रवेश करती हैं और हनुमान जी की प्रतिमा गंगा के जल में पूरी तरह ढक जाती है। ऐसे में कहा जाता है कि गंगा मैया, हनुमान जी को स्नान करवा रही हैं। यानी हर साल गंगा मैया हनुमान जी को स्नान कराने मंदिर पहुंचती हैं।

    डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'

    Picture Credit: lete_hanuman_mandir_ Instagram