Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Monthly Numerology Horoscope 2025: 4 से 6 मूलांक वाले बदलाव पर करें यकीन, पढ़ें अंक ज्योतिष राशिफल

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 09:30 AM (IST)

    अगस्त 2025 का मासिक अंकज्योतिष आपको बताता है कि यह महीना कुछ जातकों के लिए काम के क्षेत्र में काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। दरअसल किसी बड़ी चीज को री-स्ट्रक्चर कर सकते हैं। ऐसे में चलिए ऐस्ट्रॉलजर ऐस्ट्रॉलजर भानुप्रिया मिश्रा जी (astropatri.com) से जानते हैं मूलांक 4 से लेकर 6 तक के जातकों के लिए अगस्त का अंकज्योतिष मासिक राशिफल।

    Hero Image
    Monthly Numerology Horoscope 2025: मासिक अंकज्योतिष राशिफल।

    भानुप्रिया मिश्रा, एस्ट्रोपत्री। अगस्त 2025 (Monthly Numerology Horoscope 2025) आपको बहलाने या सहलाने नहीं आया है, यह महीना आपको सशक्त बनाने आया है। यह यूनिवर्सल मंथ नंबर 8 की तीव्र और ऊर्जावान तरंगों के साथ आया है, जो कर्म, नेतृत्व, ताकत और परिवर्तन की बात करता है। जुलाई का महीना जहां एक अंतरदृष्टिपूर्ण ठहराव लेकर आया था, वहीं अगस्त एक तीव्र मोड़ का प्रतीक है। अब आपको कदम उठाने होंगे, निर्णय लेने होंगे, निर्माण करना होगा और अपनी सत्ता को जिम्मेदारी के साथ स्वीकारना होगा। इस समय जो भी आप बोएंगे, उसका असर लंबे समय तक आपके जीवन में दिखेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगस्त का यह अंकज्योतिषीय राशिफल आपसे सवाल करता है, क्या आपके फैसले ईमानदारी के साथ जुड़े हुए हैं? क्या आपके लक्ष्य सच्चाई से जुड़े हैं या सिर्फ अहंकार से प्रेरित हैं? क्या आप अपने पूरे रास्ते, चाहे वह सफलता हो या उसका छाया पक्ष को पूरी तरह अपनाने के लिए तैयार हैं?

    परिचय

    अगस्त महीने की एंट्री किसी शेर जैसी होती है, बोल्ड, बेखौफ और बिलकुल सीधी। अंकज्योतिष में नंबर 8 को "कर्मिक शक्ति" का प्रतीक माना जाता है। यह सिर्फ आपके इरादों को नहीं देखता, यह आपके सही कर्मों को इनाम देता है। यह लीडरशिप, विरासत और भौतिक कुशलता का प्रतिनिधित्व करता है, पर इसके साथ-साथ यह गहरी आध्यात्मिक गहराई भी लिए होता है। यह वही महीना है जहां सच्चाई नतीजों के रूप में सामने आती है। सफलता बिल्कुल आपके पास है, लेकिन तभी जब आप पूरी जिम्मेदारी लेने को तैयार हों कि आपने उसे कैसे बनाया। यह महीना थोड़ा तीव्र, थोड़ा चुनौतीपूर्ण महसूस हो सकता है।

    आपको परखा जाएगा, लेकिन उतनी ही ऊर्जा भी महसूस होगी, बिजली जैसी झनझनाहट, एक चार्ज, जो आपको तैयार करेगा। अगर आपने इस ऊर्जा का सही इस्तेमाल किया, तो अगस्त आपके लिए दीर्घकालिक परिवर्तन का दरवाज़ा बन सकता है।

    इस अगस्त की अंकज्योतिष भविष्यवाणी में आप खुद से ये सवाल पूछते पाएंगे:

    • मैं सच में क्या बना रहा/रही हूं—और क्यों?
    • अगले लेवल पर पहुंचने के लिए मुझे क्या छोड़ना होगा?
    • मैं अपनी शक्ति कहां गंवा रहा/रही हूं—और उसे वापस कैसे पाऊं?

    अंक 4 (जिनका जन्म 4, 13, 22 या 31 को हुआ है): मासिक अंकज्योतिष राशिफल, अगस्त 2025

    अगस्त का यह मासिक राशिफल आपसे कह रहा है कि दोबारा निर्माण करो, सिर्फ जिद से नहीं, समझदारी से। नंबर 4 के रूप में आप स्ट्रक्चर, मेहनत और प्लानिंग में एक्सेल करते हैं। अगस्त की अंक 8 की ऊर्जा आपके साथ खूब मेल खा रही है, अगर आप अपनी नींव को विकसित करने के लिए तैयार हैं। काम के क्षेत्र में आप किसी बड़ी चीज़ को री-स्ट्रक्चर कर सकते हैं, चाहे वो आपके गोल्स हों, सिस्टम्स हों या आपकी टीम। इस बदलाव पर भरोसा करें। जो अभी टूट रहा है, वो इसलिए ताकि कुछ ज़्यादा स्थिर और आपके बदले हुए रूप के अनुरूप बन सके।

    प्रेम में थोड़ा नरम बनिए। भरोसेमंद होना बहुत अच्छा है, लेकिन असली नज़दीकी वहीं होती है जहां वल्नरेबिलिटी होती है। अगर सिंगल हैं, तो किसी के साथ धीमा लेकिन गहरा रिश्ता बन सकता है, जिसमें जिम्मेदारियां और लक्ष्य साझा हों। प्यार को नेचुरली आगे बढ़ने दीजिए।

    फैमिली के मुद्दे सिक्योरिटी, ट्रस्ट या सर्वाइवल से जुड़ सकते हैं। आप जनरेशन से चले आ रहे पैटर्न्स को हील कर रहे हैं अपने ग्रोथ को पहचानिए। जो पहले डर लगता था, वो अब आपकी समझदारी बन रहा है, इसे गाइड बनने दीजिए, पहचान मत बनाइए।

    • शुभ दिन: 4, 8, 13, 17, 22, 26, 31
    • शुभ रंग: मिट्टी जैसा ब्राउन, नेवी, ऑलिव
    • शुभ नंबर: 4, 8, 22
    • क्रिस्टल: हेमटाइट—ग्राउंडिंग, स्पष्टता और सहनशक्ति के लिए
    • मंत्र: “मैं समझदारी, साहस और गरिमा से निर्माण करता हूँ।”

    अंक 5 (जिनका जन्म 5, 14 या 23 को हुआ है): मासिक अंकज्योतिष राशिफल, अगस्त 2025

    अगस्त आपको वो इलेक्ट्रिक एनर्जी दे रहा है जिसका आप इंतजार कर रहे थे, लेकिन इसके साथ जिम्मेदारी भी है। आप फ्रीडम, स्पॉन्टेनिटी और एक्सपीरियंस को पसंद करते हैं—लेकिन यह 8 नंबर का महीना पूछ रहा है कि आप इस सारी एनर्जी का कर क्या रहे हैं? करियर में ग्रोथ संभव है, लेकिन फोकस चाहिए। उन मौकों के लिए हां कहिए जो आपके लॉन्ग-टर्म ग्रोथ से मेल खाते हैं। यह समय हर चीज के पीछे भागने का नहीं है, बल्कि वही चुनने का है जो सच में आपके दिमाग को एक्साइट करता हो और आपके फ्यूचर को सपोर्ट करता हो।

    रिश्तों में मौजूद रहिए। फ्लर्ट करना मजेदार है, लेकिन अब इमोशनल फॉलो-थ्रू जरूरी है। अगर सिंगल हैं, तो कोई इंटेंस और मैग्नेटिक इंसान आपकी लाइफ में आ सकता है, लेकिन पैशन को एलाइन्मेंट समझने की गलती न करें। ग्राउंडेड रहें।

    फैमिली में बगावत, अस्थिरता या गलत समझे जाने जैसे मुद्दे सामने आ सकते हैं। अपनी सच्चाई को करुणा के साथ थामे रहें। आपको अपनी जगह साबित करने के लिए लड़ने की ज़रूरत नहीं, बस खुद में टिके रहिए।

    • शुभ दिन: 5, 9, 14, 18, 23, 27
    • शुभ रंग: टील, सफेद, रस्ट ऑरेंज
    • शुभ नंबर: 5, 9, 14
    • क्रिस्टल: लैब्राडोराइट—स्पष्टता, ट्रांसफॉर्मेशन और इंट्यूटिव गाइडेंस के लिए
    • मंत्र: “मैं अपनी आजादी को फोकस्ड पावर में बदलता हूं।”

    अंक 6 (जिनका जन्म 6, 15 या 24 को हुआ है): मासिक अंकज्योतिष राशिफल, अगस्त 2025

    अगस्त आपको आपकी सेवा, सेल्फ-वर्थ और इमोशनल इनवेस्टमेंट का आईना दिखा रहा है। आप नैचुरली एक केयरिंग और नर्चरिंग आत्मा हैं, लेकिन इस महीने आपको खुद के लिए सिक्योरिटी और सक्सेस बनने की जरूरत है। करियर में आप लीडरशिप या मेंटरशिप जैसी भूमिका निभा सकते हैं, लेकिन ओवरबर्न होने से खुद को बचाइए। हर किसी की हैप्पीनेस आपकी जिम्मेदारी नहीं है। दिल से लीड कीजिए, लेकिन एम्पैथी को इमोशनल थकावट मत बनने दीजिए।

    रिश्तों में आपसी सशक्तिकरण को चुनिए। गिल्ट की वजह से बार-बार देने वाली आदत को छोड़िए। अगर सिंगल हैं, तो कोई स्ट्रॉन्ग और सक्सेसफुल इंसान आपकी तरफ आकर्षित हो सकता है देखिए कि रिश्ता दोतरफा है या सिर्फ एकतरफा।

    फैमिली डायनामिक्स में परफेक्शनिज़्म, ज़िम्मेदारी या भावनात्मक अपराधबोध से जुड़े मुद्दे सामने आ सकते हैं। इस साइकल को प्यार से तोड़िए। खुद पर दया करना शुरू कीजिए, हीलिंग वहीं से शुरू होती है।

    • शुभ दिन: 6, 9, 15, 18, 24, 27
    • शुभ रंग: गुलाबी (रोज़), फॉरेस्ट ग्रीन, गहरा ग्रे
    • शुभ नंबर: 6, 15, 24
    • क्रिस्टल: रोडोनाइट, इमोशनल बैलेंस और सेल्फ-वर्थ के लिए
    • मंत्र: “मैं प्यार से देता हूँ, मजबूरी से नहीं।”

    निष्कर्ष

    अगस्त 2025 का महीना अंकज्योतिष के हिसाब से आपके लिए एक कर्मिक मोड़ जैसा है। ये महीना थोड़ा डंके की चोट पर चलता है और आपसे साफ-साफ कहता है कि अब अपनी असली ताकत को अपनाने का वक्त है। लेकिन सिर्फ दिखावे वाली नहीं, सच्चाई और ईमानदारी के साथ।

    क्योंकि इस बार यूनिवर्सल मंथ नंबर 8 की ऊर्जा एक्टिव है, जो ग्रोथ, बड़ा ट्रांसफॉर्मेशन और ज़िंदगी में जबरदस्त ब्रेकथ्रू ला सकती है। लेकिन ये सबकुछ ऐसे ही नहीं मिलेगा, आपको मेहनत करनी ही पड़ेगी। कोई शॉर्टकट नहीं चलने वाला। कोई बच निकलने वाला रास्ता नहीं है।

    अब वक्त है अपनी पावर में खड़े होने का। वो भी ऐसी पावर जो शोर मचाए बिना भी असर छोड़ती है। जो अपने आप में सधी हो, सच्ची हो, और एकदम कनेक्टेड हो। क्योंकि ब्रह्मांड सिर्फ देख नहीं रहा, वो आपकी एनर्जी को फील कर रहा है और उसी हिसाब से जवाब दे रहा है।

    यह भी पढ़ें: Numerology: ये लोग साबित होते हैं मूलांक 9 के लिए बेस्ट लाइफ पार्टनर, जीवनभर निभाते हैं साथ

    Note - यह मासिक अंकज्योतिष राशिफल Astropatri.com की विशेषज्ञ अंकशास्त्री भानुप्रिया मिश्रा द्वारा तैयार किया गया है। प्रतिक्रिया हेतु संपर्क करें: hello@astropatri.com