मूलांक 8 (जन्म तिथि 8, 17 या 26)
कार्य: किसी भी विषय को लेकर मन में संशय रहने से विशेष अवसर पर परेशानी खड़ी हो सकती है। कार्यों को पूरा करते समय सावधानी बरतें। अनावश्यक खर्च पर ध्यान दें। कारोबार से जुड़े लोग निवेशकों के साथ मीटिंग कर सकते हैं। इसके लिए यात्रा की प्लानिंग कर सकते हैं।
स्वास्थ्य: शॉर्ट कट अपनाना सेहत के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है। मानसून में कुछ लोगों को गलत खानपान से फूड पॉइजनिंग हो सकती है। आसान शब्दों में कहें तो पेट संबंधी विकार हो सकते हैं। अतः डाइट में लिक्विड चीजें अधिक लें।
शिक्षा: मोबाइल या लैपटॉप का अत्यधिक इस्तेमाल करने से ध्यान भंग होगा। एकाग्रता भंग होने से स्टडी पर बुरा असर पड़ सकता है। इससे अकेडमिक परफॉरमेंस पर भी प्रतिकूल असर पड़ेगा। रूटीन बनाकर स्टडी करना फायदेमंद हो सकता है। लास्ट टाइम में कार्यों को पूरा करने के भरोसे रहने से टाइम को मैनेज करना कठिन हो सकता है।
रिलेशनशिप: इस वीक जीवन में अचानक और व्यापक परिवर्तन से सबकुछ मन मुताबिक नहीं होगा। मिलजुल कर काम करने की कोशिश करें। साथ ही बनाए गए नियमों का पालन करें। अनावश्यक तर्क-वितर्क न करें। इससे आप हताश और निराश हो सकते हैं। इन चीजों से परहेज करें।