Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aaj ka Panchang 24 August 2025: आज है भाद्रपद माह की प्रतिपदा तिथि, बन रहे ये योग, पढ़ें पंचांग

    Updated: Sun, 24 Aug 2025 08:08 AM (IST)

    Aaj ka Panchang 24 अगस्त 2025 के अनुसार आज सूर्य देव की पूजा-अर्चना होगी। रविवार के दिन विशेष चीजों का दान जरूर करना चाहिए। धार्मिक मान्यता के अनुसार सूर्य देव की पूजा करने से साधक को शुभ फल की प्राप्ति होती है। ऐसे में आइए एस्ट्रोलॉजर आनंद सागर पाठक से जानते हैं आज का (Aaj ka Panchang 24 August 2025) पंचांग।

    Hero Image
    Aaj ka Panchang 24 August 2025: आज के शुभ-अशुभ योग

    आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। आज यानी 24 अगस्त को भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है। इस तिथि पर रविवार पड़ रहा है। इस दिन सूर्य देव की पूजा-अर्चना करने का विधान है।

    धार्मिक मान्यता के अनुसार, सूर्य देव की उपासना करने से साधक को कारोबार में मिलती है और प्रभु की कृपा प्राप्त होती है। इस बार प्रतिपदा तिथि पर कई शुभ-अशुभ योग बन रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं आज का पंचांग (Aaj ka Panchang 24 August 2025) के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तिथि: शुक्ल प्रतिपदा

    मास पूर्णिमांत: भाद्रपद

    दिन: रविवार

    संवत्: 2082

    तिथि: प्रतिपदा 11 बजकर 48 मिनट तक

    योग: शिव 12 बजकर 30 मिनट तक

    करण: बव 11 बजकर 48 मिनट तक

    करण: 25 अगस्त को बालव 12 बजकर 07 बजे तक

    सूर्योदय और सूर्यास्त का समय

    सूर्योदय: सुबह 05 बजकर 55 मिनट पर

    सूर्यास्त: शाम 06 बजकर 51 मिनट पर

    चंद्रमा का उदय: सुबह 06 बजकर 42 मिनट पर

    चन्द्रास्त: शाम 07 बजकर 34 मिनट पर

    सूर्य राशि: सिंह

    चंद्र राशि: सिंह

    पक्ष: शुक्ल

    शुभ समय अवधि

    अभिजीत मुहूर्त: प्रातः 11 बजकर 57 मिनट से दोपहर 12 बजकर 49 मिनट तक

    अमृत काल: सायं 07 बजकर 22 बजकर से रात्रि 09 बजकर 03 मिनट तक

    अशुभ समय अवधि

    राहु काल: सायं 05 बजकर14 मिनट से सायं 06 बजकर 51 मिनट तक

    गुलिक काल: दोपहर 03 बजकर 37 मिनट से सांय 05 बजकर 14 मिनट तक

    यमगण्ड: दोपहर 12 बजकर 23 मिनट से दोपहर 02 बजे तक

    आज का नक्षत्र

    आज चंद्रदेव पूर्व फाल्गुनी नक्षत्र में रहेंगे…

    पूर्व फाल्गुनी नक्षत्र: 25 अगस्त को रात्रि 02 बजकर 05 मिनट तक

    सामान्य विशेषताएं: रचनात्मकता, उत्पादकता, कामुकता, असहजता, अहंकार, आलस्य, स्नेही स्वभाव, ईमानदारी और सुंदरता

    नक्षत्र स्वामी: शुक्र

    राशि स्वामी: सूर्य

    देवता: भग (प्रेम और विवाह के देवता)

    गुण: राजस

    प्रतीक: बिस्तर

    सूर्य देव के मंत्र

    • ॐ घृ‍णिं सूर्य्य: आदित्य:
    • ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः ।
    • ॐ सूर्याय नम: ।
    • ॐ घृणि सूर्याय नम: ।
    • ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा।।
    • ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:।
    • ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ ।

    यह भी पढ़ें- Raviwar Ke Upay: रविवार के दिन इन कामों से मिलेगी सूर्य देव की कृपा, बढ़ेगा मान-सम्मान

    यह भी पढ़ें- Raviwar Ke Niyam: रविवार के दिन इस दिशा में न करें यात्रा, रखें इन बातों का ध्यान, वरना हो जाएगा बेड़ा गर्क

    यह दैनिक पंचांग Astropatri.com के सौजन्य से प्रस्तुत है. सुझाव व प्रतिक्रियाओं के लिए hello@astropatri.com पर ईमेल करें।