Chanakya Niti: पार्टनर की ये बातें शादीशुदा जीवन में डाल देती हैं खटास, आज ही करें सुधार
चाणक्य नीति आपके जीवन को सरल बनाने का काम करती है। ऐसे में अगर आप चाणक्य नीति में बताई गई बातों को अपने जीवन में उतारते हैं तो इससे आपको जीवन में बेहतर परिणाम देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में चलिए चाणक्य नीति से जानते हैं कि आप किस तरह अपने शादीशुदा जीवन को और भी बेहतर बना सकते हैं।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। आचार्य चाणक्य को विष्णुगुप्त और कौटिल्य के नाम से भी जाना जाता है। चाणक्य (Chanakya Niti) ने नीति शास्त्र और अर्थशास्त्र समेत कई ग्रंथों की रचना की है। उनके द्वारा लिखित चाणक्य नीति आज भी काफी प्रसिद्ध है। चाणक्य ने अपने नीति ग्रंथ में कुछ ऐसी बातों का जिक्र किया है, जो यदि आपके पार्टनर में हों, तो इससे शादीशुदा जीवन पर काफी बुरा प्रभाव पड़ता है। चलिए जानते हैं इसके बारे में।
जरूर रखें इस बात का ध्यान
कई लोगों में यह भी आदत देखी जाती है कि वह हर समय अपने पार्टनर की तुलना दूसरों से करते रहते हैं। आचार्य चाणक्य जी का कहना है कि तुलना करने से आपके जीवनसाथी में हीन भावना और नाराजगी पैदा हो सकती है। तुलना करने से आत्मसम्मान को ठेस पहुंचती है और रिश्ते खराब हो सकते हैं। ऐसे में आपको यह समझना चाहिए कि हर व्यक्ति की अपनी एक खासियत होती है, जो उसे सबसे अलग बनाती है।
(Picture Credit: Freepik) (AI Image)
भूल से भी न करें ये गलती
कुछ लोग हमेशा अपने पार्टनर का मजाक बनाते रहते हैं। आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जो व्यक्ति अपने पार्टनर का बात-बात पर अपमान करता है या उसका मजाक बनाता रहता है, तो ऐसे में उनका शादीशुदा जीवन कभी खुशहाल नहीं हो पाता। इससे लड़ाई-झगड़े की आशंका बनी रहती है और रिश्ते में दूरियां बनने लगती हैं। ऐसे में अपने पार्टनर की बातों का सम्मान करें और उनका अपमान न करें।
यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: पूरी जिंदगी गरीबी में जीते हैं ऐसे लोग, कभी नहीं चख पाते सफलता का स्वाद
जरूर लाएं ये बदलाव
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में पार्टनर को समय न दे पाना बहुत आम हो गया है। आचार्य चाणक्य कहते हैं कि रिश्ते में दूरी आने का मुख्य कारण पार्टनर को समय न देना भी हो सकता है। इसलिए सबसे जरूरी है कि आप अपने पार्टनर के साथ समय बिताएं और बातें करें। सुनने में यह एक मामूली बात लग सकती है, लेकिन आपके शादीशुदा जीवन पर इसका अच्छा प्रभाव पड़ता है।
यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: ये 3 खास लोग जीते हैं राजाओं की तरह जिंदगी, छूते हैं आसमान
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।