Diwali 2025: दिवाली पर मां लक्ष्मी के साथ क्यों होती है गणेश जी की पूजा, बड़ा ही खास है महत्व
इस साल 20 अक्टूबर को दीवाली का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन शुभ मुहूर्त में मां लक्ष्मी के संग मंगल के दाता गणेश जी की पूजा-अर्चना की जाती है। ऐसा माना जाता है कि दीवाली पर लक्ष्मी-गणेश पूजन से साधक को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि आखिर दीवाली पर लक्ष्मी-गणेश जी की पूजा एक-साथ करने का क्या कारण है।
-1760168571584.webp)
Diwali पर लक्ष्मी-गणेश पूजा क्यों होती है।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। दीवाली का पर्व हिंदू धर्म में एक खास महत्व रखता है। इस दिन साधक विधि-विधान से धन की देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करते हैं। साथ ही इस दिन पर मां लक्ष्मी के घर आगमन की भी कामना की जाती है। लक्ष्मी जी के साथ गणेश जी पूजा (Diwali Puja) किए जाने के पीछे एक पौराणिक कथा भी मिलती है। चलिए जानते हैं इस बारे में।
क्या है पौराणिक कथा
महापुराण में वर्णित एक कथा के अनुसार, एक बार लक्ष्मी जी को स्वयं पर बहुत अभिमान हो गया था, क्योंकि पूरा संसार लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्ति के लिए हमेशा व्याकुल रहता है। इसपर भगवान विष्णु उनसे कहते हैं कि भले ही पूरा संसार आपके लिए व्याकुल रहता है, लेकिन संतान न होने के कारण आप सदा संतान के लिए व्याकुल रहती हैं।
इससे लक्ष्मी जी दुखी हो गई और एक बार उन्होंने यह बात मां पार्वती को बताई। तब मां पार्वती ने अपने पुत्र गणेश को लक्ष्मी जी की गोद में बैठा दिया। तभी से गणेश जी को लक्ष्मी का दत्तक पुत्र माना जाता है। इससे प्रसन्न होकर लक्ष्मी जी ने गणेश जी को यह आशीर्वाद दिया कि अब से उनके साथ गणेश जी की पूजा की जाएगी।
यह भी है एक कारण
दीपावली (Diwali 2025) पर लक्ष्मी जी और भगवान गणेश की पूजा एक साथ करने का यह भी कारण है कि देवी लक्ष्मी धन और समृद्धि की देवी हैं। वहीं जबकि गणेश जी बुद्धि और विवेक के देवता के रूप में पूजे जाते हैं। ऐसे में धन आगमन पर व्यक्ति को घमंड हो सकता है, इसलिए लक्ष्मी जी के साथ गणेश जी की पूजा की जाती है।
ताकि साधक विवेक और बुद्धि के साथ धन का सही उपयोग करे। इसके साथ ही गणेश जी को विघ्नहर्ता भी कहा जाता है। ऐसी मान्यता है कि दीवाली पर मां लक्ष्मी के साथ-साथ गणेश जी का पूजन करने से जीवन में आने वाली घर सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं और साधक के लिए समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होते हैं।
यह भी पढ़ें - Diwali 2025 Date/Deepavali 2025: 20 को ही मनाई जाएगी दीपावली, इस बार ग्रहों का अद्भुत संयोग
यह भी पढ़ें - दीवाली 2025: शाम को करें ये उपाय, बरसेगी लक्ष्मी की कृपा
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।