Eid Ul Fitr 2025 Wishes: इन खूबसूरत संदेशों के जरिए अपनों को कहें ईद मुबारक, बरसेगी खुदा की रहमत
आमतौर पर रमजान के 29वें या 30वें रोजे के दिन चांद का दीदार होता है। रमजान महीने के समापन के बाद शव्वाल महीने की शुरुआत होती है। इसी दौरान ईद-उल-फितर का पर्व मनाया जाता है। इस खास मौके (Eid Ul Fitr 2025 Wishes) को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए अपने प्रियजनों को यहां दिए शानदार कोट्स शेयर करें।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। ईद-उल-फितर का पर्व खुशियों, भाईचारे और अल्लाह की रहमतों का पैगाम लेकर आता है। रमजान के पवित्र महीने के बाद मनाई जाने वाली ईद इस्लाम धर्म के लिए एक बड़ा दिन है। इस दिन लोग नए कपड़े पहनते हैं, स्वादिष्ट भोजन बनाते हैं, और एक-दूसरे के घर जाकर ईद की मुबारकबाद देते हैं। इस खुशी के मौके पर, खूबसूरत संदेशों के जरिए अपनी भावनाओं को व्यक्त करना एक बेहतरीन तरीका है, तो चलिए इस दिन को और भी ज्यादा खुशनुमा और यादगार बनाने के लिए अपनों को ईद-उल-फितर (Eid Ul-Fitr 2025) की मुबारकबाद देते हैं।
ईद-उल-फितर की मुबारकबाद (Eid Ul-Fitr Mubarak)
- तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए, हो आपका मुकद्दर इतना रोशन, कि आमीन कहने से पहले ही, आपकी हर दुआ कुबूल हो जाए, ईद मुबारक 2025।
- ईद का चांद मुबारक हो, यह ईद आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां, शांति और समृद्धि लेकर आए, अल्लाह आप पर अपनी रहमतें बरसाए।
- इस ईद पर, मेरी दुआ है कि आपके सारे सपने सच हों और आपका दिल हमेशा खुशियों से भरा रहे, ईद मुबारक।
- आपको और आपके परिवार को ईद-उल-फितर की मुबारकबाद, यह ईद आपके लिए नई उम्मीदें और खुशियां लेकर आए।
- ईद की मिठास आपके रिश्तों में घुले, और अल्लाह की बरकतें आपके जीवन को रोशन करें, ईद मुबारक।
- खुशियों से भरी इस ईद पर, मेरी यही दुआ है कि आपका हर पल प्यार और सुकून से भरा हो, ईद मुबारक।
- अल्लाह ताला इस ईद पर आपकी सभी जायज दुआएं कबूल फरमाए और आपको अपनी रहमतों से नवाजे, ईद मुबारक।
- रमजान के बाद आई यह ईद आपके जीवन में नई रोशनी लाए और आपको सही रास्ते पर चलने की तौफीक दे, ईद मुबारक।
- मेरी दुआ है कि इस ईद पर अल्लाह आपके गुनाहों को माफ करे और आपको जन्नत में आला मुकाम अता करे, ईद मुबारक।
- इस मुबारक मौके पर, अल्लाह आपकी सेहत, दौलत और ईमान में बरकत अता फरमाए, ईद मुबारक।
- रात को नया चांद मुबारक, चांद को चांदनी मुबारक, फलक को सितारे मुबारक, सितारों को बुलंदी मुबारक, आपको ईद मुबारक 2025।
- नया चांद, नई खुशियां, नई दुआएं नई उम्मीदें, रब करे आपकी हर तमन्ना पूरी हो जाए, ईद की मुबारकबाद।
यह भी पढ़ें: Ramadan 2025: रमजान में फितरा और जकात से करें गरीबों की मदद
अस्वीकरण: ''इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है''।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।