Ganesh Chaturthi 2025 Daan: इन चीजों का दान कर पाएं भगवान गणेश की कृपा, चमक उठेगा सोया भाग्य
भगवान गणेश (Ganesh Chaturthi 2025 Daan) की पूजा करने से व्यक्ति की हर मनोकामना पूरी होती है। साथ ही आर्थिक तंगी से भी मुक्ति मिलती है। इसके अलावा व्यक्ति पर ग्रहों के राजकुमार और व्यापार के दाता बुध देव की भी कृपा बरसती है। उनकी कृपा से व्यक्ति कारोबार में बेहतर करता है।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। वैदिक पंचांग के अनुसार, बुधवार 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2025) है। यह पर्व हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर मनाया जाता है। इस दिन से गणेश महोत्सव की शुरुआत होती है। वहीं, भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है।
सनातन शास्त्रों में निहित है कि भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर भगवान गणेश की पूजा करने से जीवन में सुखों का आगमन होता है। साथ ही जीवन में व्याप्त सभी प्रकार के दुख एवं संकट दूर हो जाते हैं।
इसके लिए साधक श्रद्धा भाव से भगवान गणेश की पूजा करते हैं। साथ ही पूजा के बाद आर्थिक स्थिति के अनुसार दान करते हैं। अगर आप भी भगवान गणेश की कृपा पाना चाहते हैं, तो गणेश चतुर्थी तिथि पर पूजा के बाद इन चीजों का दान करें।
गणेश चतुर्थी दान (Ganesh Chaturthi 2025 Daan)
- मेष राशि के जातक साहस और पराक्रम में वृद्धि के लिए गणेश चतुर्थी के दिन लाल रंग के अन्न और वस्त्र का दान करें।
- वृषभ राशि के जातक सुख और सौभाग्य में वृद्धि के लिए गणेश चतुर्थी के दिन सफेद वस्त्र का दान करें।
- मिथुन राशि के जातक कारोबार में तरक्की पाने के लिए गणेश चतुर्थी पर हरी सब्जियों का दान करें।
- कर्क राशि के जातक मानसिक तनाव से निजात पाने के लिए गणेश चतुर्थी के दिन चावल, नमक और चीनी का दान करें।
- सिंह राशि के जातक करियर में सफलता पाने के लिए गणेश चतुर्थी के दिन गेहूं और मोदक दान करें।
- कन्या राशि के जातक कुंडली में बुध ग्रह मजबूत करने के लिए गणेश चतुर्थी के दिन हरे रंग के फल का दान करें।
- तुला राशि के जातक कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत करने के लिए गणेश चतुर्थी के दिन लोगों के मध्य मोदक का वितरण करें।
- वृश्चिक राशि के जातक करियर में सफलता पाने के लिए गणेश चतुर्थी के दिन मूंगफली, गेहूं और शहद का दान करें।
- धनु राशि के जातक आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए गणेश चतुर्थी के दिन शमी के पौधे का दान करें।
- मकर राशि के जातक शनि की बाधा दूर करने के लिए गणेश चतुर्थी के दिन मोतीचूर के लड्डू का दान करें।
- कुंभ राशि के जातक धन-धान्य में बढ़ोतरी के लिए गणेश चतुर्थी के दिन अन्न-धन और वस्त्र का दान करें।
- मीन राशि के जातक पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि पाने के लिए गणेश चतुर्थी के दिन पीले रंग के वस्त्र और केले का दान करें।
यह भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2025: भगवान गणेश की पूजा के समय करें इन मंत्रों का जप, हर परेशानी होगी दूर
यह भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2025: कब और क्यों मनाई जाती है गणेश चतुर्थी? यहां पढ़ें पौराणिक कथाएं
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।