Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ganesh Chaturthi 2025 Images: ये हैं गणेश चतुर्थी के खूबसूरत फोटोज, अपनों को भेजकर करें विश

    गणेश चतुर्थी के अवसर पर लोग एक-दूसरे को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2025 photo) की शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस भक्तमय माहौल में और ज्यादा रंग भरने के लिए आप अपने दोस्तों परिजनों व प्रिय लोगों को गणेश जी की यह प्यारी-प्यारी फोटोज भेज सकते हैं। इससे उनके लिए यह मौक और भी खास बन जाएगा।

    By Suman Saini Edited By: Suman Saini Updated: Wed, 27 Aug 2025 11:16 AM (IST)
    Hero Image
    Ganesh Chaturthi 2025 photos अपनों को इस तरह दें गणेश चतुर्थी की शुभकामना।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। आज यानी 27 अगस्त को बड़े ही धूमधाम से देशभर में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2025 Images) का पर्व मनाया जा रहा है। आज लोग अपने घरों में बप्पा को स्थापित करेंगे और अपनी श्रद्धानुसार, डेढ़, तीन, पांच, सात या दस दिनों तक बप्पा की सेवा की जाएगी। आप अपने प्रियजनों को यदि गणेश चतुर्थी की शुभकामना भेजना चाहते हैं, तो बप्पा की इन इमेजेस द्वारा भेज सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गणेश चतुर्थी इमेज (Ganesh Chaturthi 2025 Images)

    गणेश चतुर्थी पर लोग अपने घरों में गणेश स्थापना करते हैं और अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश विसर्जन किया जाता है।

    (Picture Credit: AI Image)

    गणेश स्थापना (Ganesh Chaturthi sthapana) का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 5 मिनट से दोपहर 1 बजकर 39 मिनट तक रहने वाला है।

    (Picture Credit: Freepik)

    गणेश जी को मोदक और लड्डू अति प्रिय माने गए हैं। ऐसे में गणेश चतुर्थी की पूजा में गणेश जी को मोदक व लड्डुओं का भोग जरूर लगाना चाहिए।

    (Picture Credit: Freepik) (AI Image)

    गणेश जी की पूजा में भगवान गणेश को 21 दूर्वा जरूर चढ़ानी चाहिए। इससे साधक को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है।

    गणेश जी की पूजा में इस मंत्रों का जप भी जरूर करें -

    1. "ऊं गं गणपतये सर्व कार्य सिद्धि कुरु कुरु स्वाहा"

    2. गणेश गायत्री मंत्र - ॐ वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभः। निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा ॥

    3. गणेश बीज मंत्र - "ऊ गं गणपतये नमः"

    4. वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ। निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा ॥

    (Picture Credit: Freepik)

    गणेश स्थापना के दौरान जी की पूजा घर के सभी सदस्यों को मिलकर करनी चाहिए। श्रद्धापूर्वक गणेश जी की आरती करें और सभी लोगों में प्रसाद बांटें।

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।