Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ganesh Chaturthi 2025: अगर गणेश चतुर्थी पर गलती से दिख जाए चांद, तो दोष से बचने के लिए करें ये उपाय

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 02:47 PM (IST)

    एक बार भगवान श्रीकृष्ण ने गलती से चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2025) का चांद देख लिया था जिस कारण उनपर चोरी का झूठा आरोप लग गया था। ऐसे में चलिए जानते हैं कि अगर आपने भी गलती से गणेश चतुर्थी का चांद देख लिया है तो आप ये उपाय कर सकते हैं। इससे आप दोष से बचे रहते हैं।

    Hero Image
    Ganesh Chaturthi 2025 गणेश चतुर्थी पर चांद क्यों नहीं देखना चाहिए?

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। गणेश चतुर्थी का चांद न देखने के पीछे एक कथा मिलती है, जिसके अनुसार, एक बार चंद्रमा ने भगवान गणेश का उपहास किया था। इस कारण गणेश जी ने उन्हें श्राप दिया कि जो भी गणेश चतुर्थी पर चंद्रमा को देखेगा, उसपर मिथ्या दोष यानी झूठा आरोप लग जाएगा। इसलिए गणेश चतुर्थी पर चांद देखने की मनाही होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहीं लगेगा दोष

    अगर आप गलती से गणेश चतुर्थी पर चांद देख लिया हैं, तो दोष से बचने के लिए आप ये उपाय कर सकते हैं। इसके लिए गणेश जी के निमित्त व्रत रखें और उन्हें 5 प्रकार के फल भी अर्पित करें। साथ ही इस दिन पर जरूरतमंदों और गरीबों में अपनी क्षमता के अनुसार, फल या सोने-चांदी आदि का दान करना चाहिए। इससे आप मिथ्या कलंक से बचा जा सकता है।

    (Picture Credit: Freepik)

    कर सकते हैं ये उपाय

    गणेश चतुर्थी पर यदि आपको गलती से चांद दिख जाए आपको भगवान श्रीकृष्ण और जाम्बवंत जी से जुड़ी कथा सुननी चाहिए। इसी के साथ आप चंद्रदर्शन के दोष से बचने के लिए इस मंत्र का जप भी  कर सकते हैं -

    सिंह: प्रसेनमवधीत्सिंहो जाम्बवता हत:।

    सुकुमारक मारोदीस्तव ह्येष स्यमन्तकर:॥

    यह भी है मान्यता

    गणेश चतुर्थी पर चंद्रदर्शन करने के दोष से बचने के लिए आप ये उपाय भी कर सकते हैं। इसके लिए 27 बुधवार तक गणेश मंदिर जाएं और गणेश जी की पूजा-अर्चना करें। इस दौरान गणेश जी को 21 दूर्वा अर्पित करें। इससे भी कलंक से रक्षा होती है।

    (Picture Credit: Freepik) (AI Image)

    करें इन नामों का जप

    अगर आप चतुर्थी पर चांद देखने के दोष से बचना चाहते हैं, तो इसके लिए ये उपाय भी काफी प्रभावशाली साबित होगा। इसके लिए अष्टमी तिथि के दिन गणेश जी के 12 नामों का जप करें, जो इस प्रकार हैं -

    गणेशजी के 12 नाम

    1- वक्रतुंड

    2- एकदंत

    3- कृष्णपिंगाक्ष

    4- गजवक्त्र

    5- लंबोदर

    6- विकट

    7- विघ्नराजेन्द्र

    8- धूम्रवर्ण

    9- भालचंद्र

    10-विनायक

    11- गणपति

    12- गजानन

    यह भी पढ़ें - Ganesh Chaturthi 2025: इन राशियों पर बरसेगी भगवान गणेश की कृपा, कर्ज की समस्या से मिलेगी मुक्ति

    यह भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2025 Bhog: सिर्फ उकडीचे ही नहीं, बप्पा को लगाएं 10 अलग-अलग तरह के खास मोदक का भोग!

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।